अपडेटेड 30 July 2025 at 07:46 IST

'दल हित में हमारे मन मिले या ना मिले, देश हित में... कांग्रेस पर PM मोदी का शायराना वार

लोकसभा में पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान विपक्ष के सवालों के जवाब दिए। उन्होंने विपक्ष और खासकर कांग्रेस पर जमकर हमला बोला।

M Modi During Ops Sindoor Debate
M Modi During Ops Sindoor Debate | Image: X

PM Modi: संसद के मानसून सत्र का मंगलवार, 29 जुलाई को छठा दिन रहा। संसद के दोनों सदनों में ऑपरेशन सिंदूर पर 16-16 घंटे की चर्चा चली। जहां सरकार की तरफ से पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह समेत तमाम नेताओं ने पक्ष रखा, तो वहीं विपक्ष ने सरकार का जमकर घेराव किया।

इस दौरान चर्चा का केंद्र बिंदु तीन मुद्दों पर रहा जिसमें पहलगाम हमला, भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर और ऑपरेशन सिंदूर में लड़ाकू विमानों को नुकसान हुआ या नहीं विषय शामिल रहे। लोकसभा में पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान विपक्ष के सवालों के जवाब दिए। उन्होंने विपक्ष और खासकर कांग्रेस पर जमकर हमला बोला।

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर किया कटाक्ष

प्रधानमंत्री मोदी ने बहस के दौरान कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वह अपने कुछ सांसदों को ऑपरेशन सिंदूर के मुद्दे पर बोलने नहीं दे रही। उनका ये संकेत शशि थरूर और मनीष तिवारी की तरफ रहा। जान लें कि कांग्रेस के ये दोनों नेता उस सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा रहे जो ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान के आतंक को पनाह देने और भारत के रुख को लेकर दुनियाभर को अवगत करा रहा था।

‘भले ही हमारे मत दल हित में मिले न मिले…’

पीएम मोदी ने संसद के निचले सदन के पटल से कहा, 'भले ही हमारे मत दल हित में मिले न मिले, देश हित में हमारे मन जरूर मिलने चाहिए। पहलगाम की विभिषिका ने हमें गहरे घाव दिए हैं। उसने देश को झकझोर दिया। इसके जवाब में ऑपरेशन सिंदूर के जरिये सेनाओं के पराक्रम ने हमारे आत्मनिर्भर अभियान ने देश में एक सिंदूरी भावना पैदा की, जो हमने तब देखी जब दुनियाभर में हमारे प्रतिनिधिमंडल भारत की बात बताने गए थे। मैं उन सभी साथियों को बधाई देता हूं। लेकिन मुझे दुख और हैरानी है कि जो खुद को कांग्रेस के बड़े नेता समझते हैं उनके पेट में दर्द हो रहा है कि भारत का पक्ष दुनिया के सामने क्यों रखा गया। शायद कुछ नेताओं के सदन में बोलने पर भी पाबंदी लगा दी गई है।'

Advertisement

PM ने पंक्तियों के जरिये भाव किया व्यक्त

पीएम मोदी ने पंक्तियों के जरिये अपने भाव व्यक्त करते हुए कहा, 'करो चर्चा और इतनी करो कि दुश्मन दहशत से दहल उठे। रहे ध्यान बस इतना ही, मान सिंदूर और सेना का प्रश्नों में भी अटल रहे। हमला मां भारती पर हुआ अगर तो प्रचंड प्रहार करना होगा, दुश्मन जहां भी बैठा हो हमें भारत के लिए ही जीना होगा।' 

'आतंकी नर्सरी में आतंकियों को मिट्टी में मिलाया जाएगा'

उन्होंने आगे कहा कि मैं कांग्रेस के साथियों से आग्रह करता हूं कि परिवार के दबाव में पाकिस्तान को क्लिन चिट देना बंद करें। जो देश के विजय का क्षण है कांग्रेस उसे देश के उपहास का क्षण न बनाएं। कांग्रेस अपनी गलती सुधारे। पीएम मोदी ने सदन में स्पष्ट शब्दों में कहा कि अब भारत आतंकी नर्सरी में ही आतंकियों को मिट्टी में मिलाएगा। हम पाकिस्तान को भारत के भविष्य से खेलने नहीं देंगे। इसलिए ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ जारी है। पाकिस्तान के लिए भी एक नोटिस है कि जब तक वो आतंकवाद का रास्ता नहीं छोड़ता, तब तक भारत एक्शन लेता रहेगा। 

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'नेहरू के नाम पर कांग्रेस बिलबिला जाती है... लेकिन लम्हों ने खता की सदियों ने सजा पाई', लोकसभा में PM मोदी ने ऐसा क्यों कहा

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 30 July 2025 at 07:30 IST