अपडेटेड 23 November 2025 at 14:33 IST

टूटेगी आतंकवाद की रीढ़, ड्रग–टेरर नेक्‍सस से होगा मुकाबला... G20 में PM मोदी ने दिए वो 6 मंत्र, जो दुनिया के लिए साबित हो सकते हैं गेमचेंजर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को साउथ अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में G20 लीडर्स समिट के पहले दिन दुनिया के नेताओं को संबोधित किया।

पीएम मोदी
पीएम मोदी | Image: X/NarendraModi

जोहान्सबर्ग: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को साउथ अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में G20 लीडर्स समिट के पहले दिन दुनिया के नेताओं को संबोधित किया। उन्होंने ‘इनक्लूसिव और सस्टेनेबल इकोनॉमिक ग्रोथ - किसी को पीछे न छोड़ना’ और ‘एक मजबूत दुनिया- डिजास्टर रिस्क रिडक्शन में G20 का योगदान; क्लाइमेट चेंज; जस्ट एनर्जी ट्रांजिशन; फूड सिस्टम्स’ टाइटल वाले दो सेशन में बात की।

अपने भाषण के दौरान, प्रधानमंत्री ने G20 नेताओं के सामने विचार के लिए छह आइडिया रखे। ये आइडिया सभी के लिए ग्रोथ, डेवलपमेंट और भलाई के लिए भारत के नजरिए को बताते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इन कोशिशों से हर तरफ ग्रोथ हासिल करने में मदद मिलेगी।

G20 समिट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सुझाए गए 6 पॉइंट ये हैं:

1. नॉलेज रिपॉजिटरी

PM मोदी ने ‘G20 ग्लोबल ट्रेडिशनल नॉलेज रिपॉजिटरी’ बनाने का प्रस्ताव रखा। PM ने कहा कि इससे आने वाली पीढ़ियों के फायदे के लिए इंसानियत की मिली-जुली समझ का इस्तेमाल होगा।

Advertisement

2. ड्रग टेरर को खत्म करना

प्रधानमंत्री ने 'ड्रग टेरर नेक्सस का मुकाबला करने के लिए G20 इनिशिएटिव' बनाने का भी प्रस्ताव रखा। उन्होंने कहा कि इससे ड्रग ट्रैफिकिंग पर रोक लगेगी और ड्रग-टेरर इकॉनमी टूटेगी।

3. अफ्रीकन स्किल्स मल्टीप्लायर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दूसरा प्रस्ताव 'G20 अफ्रीका स्किल्स मल्टीप्लायर' बनाना था। उन्होंने कहा कि इस प्रोग्राम का मकसद अफ्रीका में युवाओं को स्किल देने के लिए दस लाख सर्टिफाइड ट्रेनर्स का एक पूल बनाना होगा। इससे लोकल कैपेसिटी बनेगी और कॉन्टिनेंट में लॉन्ग-टर्म डेवलपमेंट को बढ़ावा मिलेगा।

Advertisement

4. मेडिकल रिस्पॉन्स टीम

PM मोदी ने G20 देशों में से हर एक के हेल्थकेयर एक्सपर्ट्स को शामिल करने के लिए एक 'ग्लोबल हेल्थकेयर रिस्पॉन्स टीम' बनाने का प्रस्ताव रखा। उन्होंने दुनिया के किसी भी हिस्से में ग्लोबल हेल्थ चुनौतियों से निपटने के लिए इन एक्सपर्ट्स को तैनात करने का प्रस्ताव रखा।

5. सैटेलाइट पार्टनरशिप

प्रधानमंत्री ने G20 लीडर्स से 'G20 ओपन सैटेलाइट डेटा पार्टनरशिप' बनाने की भी अपील की। इस प्रोग्राम के जरिए, G-20 स्पेस एजेंसियों का सैटेलाइट डेटा डेवलपिंग देशों को खेती, मछली पालन और डिज़ास्टर मैनेजमेंट जैसी दूसरी एक्टिविटीज़ के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।

6. मिनरल्स सर्कुलरिटी

प्रधानमंत्री ने ‘G20 क्रिटिकल मिनरल्स सर्कुलरिटी इनिशिएटिव’ बनाने पर भी ज़ोर दिया। इस इनिशिएटिव का मकसद रीसाइक्लिंग, अर्बन माइनिंग और सेकंड-लाइफ बैटरी प्रोजेक्ट्स को बढ़ावा देना है। इसका मकसद सप्लाई चेन सिक्योरिटी को मजबूत करने और डेवलपमेंट के साफ रास्ते बनाने में मदद करना भी है।

G20 समिट 2025 के बारे में

G20 समिट 2025 साउथ अफ्रीकी प्रेसिडेंट सिरिल रामाफोसा की लीडरशिप में जोहान्सबर्ग में हो रहा है। यह अफ्रीकी जमीन पर होने वाला पहला G20 समिट है। इस साल के समिट की थीम ‘सॉलिडैरिटी, इक्वालिटी और सस्टेनेबिलिटी’ है।

समिट के लिए PM मोदी का साउथ अफ्रीका दौरा देश का उनका चौथा ऑफिशियल दौरा है। G20 समिट के दौरान, PM मोदी ने इटली के प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और दुनिया के दूसरे नेताओं से मुलाकात की।

ये भी पढ़ेंः मौलाना अरशद मदनी के बयान पर मचा बवाल, BJP नेताओं ने किया पलटवार

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 23 November 2025 at 14:33 IST