अपडेटेड 4 September 2024 at 23:21 IST

चना मसाला से लेकर आम पेड़ा तक, PM मोदी ने ब्रुनेई में खाए लजीज पकवान, ये था लंच का रॉयल मेनू

सुल्तान हाजी हसनल बोल्किया ने एक खास मेनू के साथ पीएम मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया। भारत और ब्रुनेई के बीच राजनयिक संबंधों की 40वीं वर्षगांठ मनाई गई।

During PM Modi's visit, the Sultan of Brunei, Hassanal Bolkiah, hosted a distinguished lunch at his residence, the Istana Nurul Iman.
PM मोदी ने ब्रुनेई में खाए लजीज पकवान | Image: X

PM Modi Brunei: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी ब्रुनेई की राजकीय यात्रा खत्म कर सिंगापुर पहुंच गए हैं। पीएम मोदी ने बुधवार को सुल्तान हाजी हसनल बोल्किया के साथ रक्षा, व्यापार समेत अलग-अलग विषयों पर चर्चा के साथ भारत और ब्रुनेई ने द्विपक्षीय साझेदारी को उच्च स्तर तक बढ़ाने की कवायद को अमली जामा पहनाया। सुल्तान हाजी हसनल बोल्किया ने पीएम मोदी को अपने आधिकारिक निवास, इस्ताना नुरुल ईमान में दोपहर को एक खास दावत भी दी।

ब्रुनेई के सुल्तान ने अपने निवास इस्ताना नुरुल ईमान पर पीएम मोदी के लिए दोपहर के भोजन का आयोजन किया था। पीएम मोदी की यात्रा के दूसरे दिन आयोजित इस मौके पर भारत और ब्रुनेई के बीच राजनयिक संबंधों की 40वीं वर्षगांठ मनाई गई। द्विपक्षीय चर्चा के बाद, सुल्तान ने एक खास मेनू के साथ पीएम मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया। जिसमें एक से बढ़कर एक पारंपरिक और खास व्यंजन परोसे गए थे। 

ब्रुनेई में भारतीय दूतावास ने X (पूर्व में ट्विटर) पर मेन्यू की कुछ झलकियां साझा की है। जिसमें पहले

  • एवोकैडो
  • सब्जी चावल केक
  • खीरा
  • मसालेदार मूली के साथ शतावरी
  • क्रिस्पी टॉर्टिला दाल सूप
  • ब्रोकली

सेकंड कोर्स

  • सब्जी क्विचे
  • पालक
  • ब्लैक ट्रफल के साथ मशरूम
  • कद्दू और हरी मटर की प्यूरी

मेन कोर्स

  • जीरा चावल
  • चना मसाला
  • सब्जी कोफ्ता
  • भिंडी टमाटर
  • ग्रील्ड लॉबस्टर
  • तस्मानियाई सैल्मन
  • नारियल जौ रिसोट्टो के साथ झींगा स्कैलप्स

डेजर्ट

  • आम केसर पेड़ा
  • मोतीचूर के लड्डू
  • सुरती गारी पिस्ता (एक सुंदर मैरून और सुनहरी प्लेट पर परोसा गया)

दुनिया के सबसे बड़े महल में मुलाकात

पीएम मोदी ने ब्रुनेई के सुल्तान से उनके जिस आलीशान महल में मुलाकात की, वह दुनिया का सबसे बड़ा महल है। ये महल दो मिलियन वर्ग फीट में फैला हुआ है और 22 कैरेट सोने से सजा हुआ है। इसमें पांच स्विमिंग पूल, 1700 बेडरूम, 257 बाथरूम और 110 गैरेज बताए जाते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुल्तान के पास एक निजी चिड़ियाघर भी है, जिसमें 30 बंगाल टाइगर और विभिन्न पक्षी प्रजातियां हैं। इसके अलावा, उनके पास बोइंग 747 विमान भी है।

Advertisement

ये भी पढ़ें: 'भारत की एक्ट ईस्ट पॉलिसी में ब्रुनेई अहम भागीदार', सुल्तान संग मुलाकात के दौरान बोले PM मोदी

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 4 September 2024 at 23:16 IST