अपडेटेड 6 February 2025 at 17:56 IST

'सबका साथ सबका विकास की अपेक्षा कांग्रेस से करना बड़ी गलती हो जाएगी', राज्यसभा में कांग्रेस पर बरसे PM मोदी

PM Modi: राज्यसभा में पीएम मोदी ने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि सबका साथ सबका विकास की अपेक्षा कांग्रेस से करना बड़ी गलती हो जाएगी।

PM Modi in Rajya Sabha
राज्यसभा में कांग्रेस पर बरसे पीएम मोदी। | Image: @BJP4India-X

PM Modi: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब देने के लिए राज्यसभा पहुंचे। राज्यसभा में अपने भाषण के दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि सबका साथ सबका विकास हम सबका दायित्व है, लेकिन कांग्रेस से अपेक्षा करना गलती हो जाएगी।

पीएम मोदी ने भाषण की शुरुआत करते हुए कहा, “यहां पक्ष प्रतिपक्ष दोनों तरफ से चर्चा हुई। हर किसी ने अपने तरीके से राष्ट्रपति के भाषण को जैसा समझा, वैसा समझाया। यहां पर सबका साथ सबका विकास इसपर बहुत कुछ कहा गया। सबका साथ सबका विकास में कठिनाई क्या है? ये सबका दायित्व है। लेकिन जहां तक कांग्रेस का सवाल है, उनसे सबका साथ सबका विकास की अपेक्षा करना गलती हो जाएगी। ये उनकी सोच-समझ के बाहर है। उनके रोडमैप में भी ये सूट नहीं करता। इतना बड़ा दल एक परिवार के लिए समर्पित हो गया है। उसके लिए सबका साथ सबका विकास संभव ही नहीं। कांग्रेस ने राजनीति का एक ऐसा मॉडल तैयार किया था, जिसमें झूठ-फरेब भ्रष्टाचार, परिवारवाद, तुष्टीकरण सबका गालमेल था।”

जहां सबका गालमेल हो, वहां सबका विकास हो ही नहीं सकता: PM मोदी

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि जहां सबका गालमेल हो, वहां सबका विकास हो ही नहीं सकता। कांग्रेस की मॉडल में फैमिली फर्स्ट सर्वोपरि है। इसलिए उनकी नीति, रीति, वाणी उस एक चीज में संभालने में खपता रहा है। 2014 के बाद देश ने हमें सेवा करने का अवसर दिया। हमें तीसरी बार लगातार जनता यहां पहुंचाई है। इसका कारण देश की जनता ने हमारे विकास के मॉडल को परखा है, समझा है, और समर्थन दिया है।

OBC आयोग को लेकर कांग्रेस पर पीएम मोदी का हमला

उन्होंने देश में एससी एसटी एक्ट और ओबीसी आयोग को लेकर कांग्रेस पर जोरदार प्रहार किए। पीएम मोदी ने इस दौरान ये कहा कि आज जातिवाद का जहर फैलाने का प्रयास हो रहा है। लेकिन तीन दशक तक, दोनों सदनों में सभी दलों के OBC MPs सरकारों से मांग करते रहे थे कि OBC आयोग को संवैधानिक दर्जा दिया जाए, लेकिन उनकी मांग को ठुकरा दिया गया। क्योंकि शायद उस समय उनकी (कांग्रेस) राजनीति को ये शूट नहीं करता होगा। हमारी सरकार ने SC-ST एक्ट को मजबूत बनाकर दलित और आदिवासी समाज के सम्मान और सुरक्षा के संबंध में अपनी प्रतिबद्धता भी दिखाई और उसको बढ़ाया भी।

Advertisement

इसे भी पढ़ें: 'बाबा साहेब को 2-2 बार चुनाव हराने के लिए क्या...', भीमराव अंबेडकर को लेकर राज्यसभा में PM मोदी का कांग्रेस पर वार

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 6 February 2025 at 16:28 IST