अपडेटेड 11 June 2024 at 14:47 IST
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी से बात की और इस दौरान दोनों नेताओं ने भारत-कतर संबंधों को अभूतपूर्व ऊंचाइयों तक ले जाने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।
मोदी ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ''अपने मित्र कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी से बात करके खुशी हुई। मैं भारत के प्रति उनकी हार्दिक शुभकामनाओं और सकारात्मक भावनाओं के लिए उनका शुक्रिया अदा करता हूं।"
प्रधानमंत्री ने कहा, ''हमने भारत-कतर संबंधों को अभूतपूर्व ऊंचाइयों तक ले जाने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।" मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद दुनिया के कई नेताओं ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।
इसे भी पढ़ें: T20 World Cup: सुपर-8 में पहुंची टीम इंडिया तो कब और किससे होगा सामना? नोट कर लें पूरा कार्यक्रम
पब्लिश्ड 11 June 2024 at 14:00 IST