अपडेटेड 19 November 2025 at 10:57 IST

PM Kisan Yojana: खत्म होगा करोड़ों किसानों का इंतजार, प्रधानमंत्री मोदी आज जारी करेंगे 21वीं किस्त, खाते में आएंगे 2-2 हजार रुपये

PM Kisan Yojana: आज, 19 नवंबर को पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किस्त जारी होगी। पीएम मोदी तमिलनाडु से 9 करोड़ किसानों के खाते में 18 हजार करोड़ रुपये भेजेंगे। हर लाभार्थी के बैंक अकाउंट में 2-2 हजार रुपये जाएंगे।

PM Kisan Yojana 21st Installment
PM Kisan Yojana 21st Installment | Image: Freepik, ANI

PM Kisan Yojana 21th Installment: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (19 नवंबर) को देशभर के करोड़ों किसानों को सौगात देने जा रहे हैं। वो पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किस्त जारी करेंगे। 9 करोड़ किसानों के खाते में DBT यानी डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर के माध्यम से 18 हजार करोड़ भेजे जाएंगे। हर पात्र किसान के खाते में 2-2 हजार रुपये की किस्त जारी करेंगे।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत सरकार सालभर में दो-दो हजार की तीन किस्तों में 6 हजार रुपये ट्र्रांसफर करती हैं। अब तक इस योजना के तहत कुल 20 किस्तें जारी हो चुकी हैं। पिछली किस्त अगस्त में जारी हुई थी।

तमिलनाडु से 21वीं किस्त जारी करेंगे PM मोदी 

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जानकारी दी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक कार्यक्रम में पीएम किसान की 21वीं किस्त जारी करेंगे। आज प्रधानमंत्री तमिलनाडु के दौरे पर आएंगे। वो कोयंबटूर में ‘दक्षिण भारत प्राकृतिक खेती सम्मेलन’ का उद्घाटन करेंगे। इसी कार्यक्रम में पीएम मोदी देश के पात्र किसानों के खाते में पीएम किसान योजना की 21वीं किस्त जारी करेंगे। कार्यक्रम दोपहर 2 बजे के आसपास आयोजित होगा। 

बता दें कि कोयंबटूर में आयोजित कार्यक्रम पीएम किसान उत्सव दिवस के रूप में मनाया जाएगा। प्रधानमंत्री देशभर के किसानों को संबोधित भी करेंगे।

Advertisement

कई राज्यों को जारी हुई एडवांस किस्त

इस बार बाढ़ से किसानों को हुए नुकसान के चलते केंद्र सरकार ने कुछ राज्यों को एडवांस में किस्त जारी की है। इसमें पंजाब, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड शामिल रहे, जहां 27 लाख किसानों के खाते में 2 हजार रुपये की राशि ट्रांसफर की गई। वहीं, जम्मू-कश्मीर के किसानों को भी किस्त पहले ही मिल गई है। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 7 अक्टूबर को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 8.55 लाख किसानों के खाते में 171 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए थे।

किन किसानों के खाते में आएंगे 4-4 हजार रुपये?

इस साल अगस्त में लगभग 10 करोड़ किसान पीएम-किसान योजना के लाभार्थी रहे, लेकिन KYC विसंगतियों और पात्रता मानदंडों के उल्लंघन की वजह से लगभग लाखों किसानों की किस्त रोक दी गई थी। ऐसे में इन किसानों के खाते में इस किस्त के साथ बकाया 2,000 रुपये भेजे जाएंगे। इसका मतलब यह है कि कई किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत उनके बैंक खातों में 4,000 रुपये (20वीं और 21वीं किस्त) ट्रांसफर किए जाएंगे।

Advertisement

यह भी पढ़ें: क्या है Cloudflare? जिसमें आई तकनीकी खराबी से दुनिया में मच गया हड़कंप, ChatGPT से X और Spotify तक; सब हो गया ठप

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 19 November 2025 at 10:57 IST