अपडेटेड 18 November 2025 at 20:14 IST
क्या है Cloudflare? जिसमें आई तकनीकी खराबी से दुनिया में मच गया हड़कंप, ChatGPT से X और Spotify तक; सब हो गया ठप
X, Canva, Spotify, Chat GPT Down, Cloudflare: मिली जानकारी के अनुसार, X ही नहीं, Canva, चैट जीपीटी और Spotify भी ठप हो गए हैं। हालांकि, एक्स डाउन होने के कुछ ही देर में ठीक होकर सही से चलने लगा था लेकिन फिर से वह डाउन हो गया है। इन सभी प्लेटफॉर्मों के डाउन होने की पीछे की वजह Cloudflare को बताया जा रहा है।
- टेक्नोलॉजी न्यूज
- 3 min read

X, Canva, Spotify, Chat GPT Down, Cloudflare: एलन मस्क की स्वामित्व वाली सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म कंपनी एक्स (X) के डाउन होने से लोग पहले से ही परेशान थे। इस बीच इसके साथ ही और कई अन्य प्लेटफॉर्म डाउन हो गए हैं, जिसके कारण दुनिया भर के करोड़ों यूजरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार, X ही नहीं, Canva, चैट जीपीटी और Spotify भी ठप हो गए हैं। हालांकि, एक्स डाउन होने के कुछ ही देर में ठीक होकर सही से चलने लगा था लेकिन फिर से वह डाउन हो गया है। इन सभी प्लेटफॉर्मों के डाउन होने की पीछे की वजह Cloudflare को बताया जा रहा है। आइए जानते हैं कि आखिरकार क्या है Cloudflare जिसके कारण ये सभी प्लेटफॉर्म हुए हैं डाउन...
क्या है Cloudflare?
Cloudflare की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, क्लाउडफ्लेयर इंटरनेट पर चलने वाले सबसे बड़े नेटवर्क में से एक है। लोग अपनी वेबसाइटों और सेवाओं की सुरक्षा और प्रदर्शन बढ़ाने के लिए क्लाउडफ्लेयर सेवाओं का उपयोग करते हैं।
Cloudflare कंटेंट डिलीवरी नेटवर्क (CDN), डीएनएस सेवाएं और वेबसाइट सुरक्षा जैसे विभिन्न कार्य प्रदान करता है, जिससे यूजरों के लिए वेबसाइटों को लोड करना तेज हो जाता है और हानिकारक ट्रैफिक, मैलवेयर और बॉट्स से बचाव होता है।
Advertisement
लेकिन आज इसमें ही कुछ तकनीकी खराबी आ गई, जिसकी वजह से X, Canva, Spotify, Chat GPT सभी डाउन हो गए। इसके कारण दुनिया भर के करोड़ों यूजरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। Cloudflare से ही X, Canva, Spotify और Chat GPT समेत कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और वेबसाइट अपने आप को साइबर क्राइम और अन्य परेशानियों से सुरक्षित रखते हैं।
X, Canva, Spotify और Chat GPT से ये काम हुए प्रभावित
- X पर किसी भी प्रकार के अपडेट और ट्विट किया जाता है। लोग इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल फोटो, वीडियो, कोई लेख, खबर आदि पोस्ट करने के लिए करते हैं। डाउन होने की वजह से ये सभी कार्य प्रभावित हुए।
- Canva डाउन होने से फोटो को एडिट करने और इससे संबंधित कोई भी कार्य करने में दिक्कत हुई है।
- Spotify से लोग गाने सुनते हैं। इसके अलावा कई कंपनियों के पॉडकास्ट सुनते हैं। लेकिन यह डाउन होने से इसके यूजरों को काफी परेशानी हुई है।
- Chat GPT की बात करें तो यह एक ऑर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) चैटबॉट है। इसे Open AI ने बनाया है। इससे लोग कई प्रकार की मदद लेते हैं, जिनमें लिखना, जानकारी प्राप्त करना, किसी सवाल का जवाब पाना आदि शामिल है। लेकिन डाउन की वजह से इन सुविधाओं का लोगों को लाभ नहीं मिल पाया।
ये भी पढ़ें - Mobile Data Saving Tips: मोबाइल डाटा जल्द हो जाता है खत्म? नो टेंशन, आजमाएं ये 5 आसान टिप्स; हो जाएगा काम
Advertisement
Published By : Amit Dubey
पब्लिश्ड 18 November 2025 at 19:48 IST