Advertisement

Updated January 19th, 2024 at 15:37 IST

महाराष्ट्र में भाषण के दौरान रोने लगे PM मोदी, गरीबों के सपने हुए साकार तो भर आईं आंखें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र में गरीबों को पीएमएवाई-शहरी के तहत बनाए गए 90 हजार से अधिक घर सौंपे। इस दौरान अपना बचपन याद कर पीएम मोदी भावुक हो गए।

Reported by: Dalchand Kumar
PM Narendra Modi emotional
भावुक हुए पीएम नरेंद्र मोदी | Image:Video Grab/Narendra Modi-YT
Advertisement

Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने महाराष्ट्र की यात्रा के दौरान गरीबों को बड़ा तोहफा दिया है। हजारों गरीबों को प्रधानमंत्री ने उनके सपने का घर बनाकर दिया है। शुक्रवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने खुद इन गरीबों को उनके आशियाने की चाबी सौंपी। इस दौरान  कार्यक्रम के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी अपने बचपन को याद करते हुए भावुक हो गए।

सोलापुर में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पीएम आवास योजना के तहत बनी देश की सबसे बड़ी सोसाइटी का लोकार्पण हुआ है। मैं देखकर आया और मुझे लगा कि बचपन में भी मुझे ऐसे घर में रहने का मौका मिला होता। इतना बोलते ही पीएम मोदी की आंखें भर आईं। कुछ देर तक पीएम मोदी कुछ बोल ही नहीं पाए। उनका गला रुंध गया था।

Advertisement

यह भी पढ़ें: ऐसा क्या हुआ, जो कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा और कुछ लोगों पर दर्ज हुई FIR, मामला समझें

पानी पीकर फिर शुरू किया भाषण

थोड़ा पानी पीने के बाद पीएम मोदी ने अपना भाषण फिर से शुरू किया। हालांकि रुंधे हुए गले से प्रधानमंत्री ने कहा कि ये चीजें देखता हूं तो मन को संतोष होता है। उन्होंने कहा कि जब हजारों परिवारों के सपने साकार होते हैं, तो उनके आशीर्वाद मेरी सबसे बड़ी पूंजी होती है। जब मैं इस प्रोजेक्ट का शिलान्यास करने आया था तो मैंने गारंटी दी थी कि आपके घरों की चाबी देने भी मैं खुद आऊंगा। आज मोदी ने ये गारंटी पूरी कर दी है।

अब कष्टों का वो कुचक्र टूटेगा, लाभार्थियों से बोले मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि आप जानते ही हैं कि मोदी की गारंटी यानी गारंटी के पूरा होने की गारंटी। कार्यक्रम में लाभार्थियों से संदेश साधते हुए उन्होंने कहा कि अब ये लाखों रुपये के घर आपकी संपत्ति है। जिन जिन परिवारों को ये घर मिले हैं, उनकी अनेक पीढ़ियों ने अनेक तरह के कष्ट झेले होंगे। अब कष्टों का वो कुचक्र टूटेगा।

गरीबों को पीएम मोदी ने सौंपे आशियाने

पीएम मोदी शुक्रवार को महाराष्ट्र के सोलापुर पहुंचे, जहां उन्होंने गरीबों को पीएमएवाई-शहरी के तहत बनाए गए 90 हजार से अधिक घर सौंपे। इसके अलावा सोलापुर में रायनगर हाउसिंग सोसाइटी के 15 हजार घर लाभार्थियों को दिए। इन लाभार्थियों में हथकरघा श्रमिक, विक्रेता, पावरलूम श्रमिक, कचरा बीनने वाले, बीड़ी श्रमिक और ड्राइवर भी शामिल हैं।

Advertisement

यह भी पढ़ें: फारूक अब्दुल्ला की जुबान पर भगवान राम का नाम; गुनगुना रहे- आंगन मेरा सूना-सूना किस गली गयो मेरे राम

Advertisement

Published January 19th, 2024 at 11:44 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

21 घंटे पहलेे
21 घंटे पहलेे
3 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo