अपडेटेड 2 November 2025 at 19:27 IST

मोदी-मोदी के नारे, बालकनी से औरतों की आरती और जगमग-जगमग लाइटें...नीतीश कुमार के बिना PM ने पटना में किया रोड शो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार की राजधानी पटना में एक व्यापक रोड शो किया। आरा और नवादा से निकलकर रविवार की की शाम को वो पटना पहुंचे, जहां एयरपोर्ट से सीधे कार में सवार होकर दिनकर चौक की ओर निकल गए।

PM Modi roadshow in Patna, pays tribute to poet Ramdhari Singh Dinkar
मोदी-मोदी के नारे, बालकनी से औरतों की आरती और जगमग-जगमग लाइटें...नीतीश कुमार के बिना PM ने पटना में किया रोड शो | Image: X

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार की राजधानी पटना में एक व्यापक रोड शो किया। आरा और नवादा से निकलकर रविवार की की शाम को वो पटना पहुंचे, जहां एयरपोर्ट से सीधे कार में सवार होकर दिनकर चौक की ओर निकल गए। दिनकर की प्रतिमा पर पुष्पार्पण के बाद पीएम मोदी भाजपा के प्रचार रथ पर सवार हुए और रोड शो शुरू किया। रथनुमा गाड़ी में पीएम के साथ बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, केंद्रीय मंत्री एवं जदयू नेता ललन सिंह, भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद और पटना शहर के एनडीए प्रत्याशी मौजूद रहे।

पीएम मोदी ने कमल चिह्न को हल्के-हल्के हिलाते हुए लोगों का उत्साह बढ़ाया। पटना शहर और इसके आस-पास की छह विधानसभा सीटों के समर्थकों में जोश दिखा, क्योंकि यह रोड शो शाम पांच बजकर चालीस मिनट पर शुरू होकर गांधी मैदान के पास उद्योग भवन पर लगभग साढ़े छह बजे समाप्त हुआ। रास्ते में सुरक्षा के कड़े इंतजाम थे। रोड शो के रास्ते में दोनों ओर बैरिकेडिंग की गई। वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई है। सड़क के दोनों ओर भारी भीड़ जुटी। रोड शो के रास्ते पर जबरदस्त लाइटिंग की गई है। इमारतों को भी रोशनी से जगमग किया गया। 

औरतों ने उतारी पीएम मोदी की आरती

पटना में रोड शो के दौरान घरों की छतों और बालकनी में खड़े होकर महिलाओं ने पीएम नरेंद्र मोदी की आरती उतारी। प्रधानमंत्री ने सभी को हाथ हिलाकर और प्रणाम कर उनका अभिवादन किया। रोड शो के रास्ते में जगह-जगह मंच बनाए गए हैं, जहां पर अलग-अलग झांकियां और छठ गीत एवं अन्य लोक प्रस्तुतियों का मंचन किया गया।

सड़क की दोनों ओर लोगों की हुजूम

Advertisement

पीएम मोदी के रोड शो प्रारंभ होने के पहले से ही बड़ी संख्या में लोग सड़कों के किनारे अपने नेता का इंतजार करते दिखे। पटना की सड़कों पर सुरक्षा घेरे के दोनों तरफ अपार जनसमूह नजर आया। जब प्रधानमंत्री का रोड शो शुरू हुआ तो पूरा पटना ‘मोदी जिंदाबाद’ और ‘जय श्रीराम’ जैसे नारों से गुंजायमान हो गया। पीएम मोदी ने हाथ हिलाकर लोगों का अभिनंदन स्वीकार किया। वे अपने वाहन से आगे बढ़े और हर कोई प्रधानमंत्री की एक तस्वीर कैमरे में कैप्चर करने के लिए लालायित नजर आया। इस रोड शो को देखने के लिए बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे सड़कों के किनारे खड़े दिखे और उनका अभिनंदन किया।

इसे भी पढ़ें- BREAKING: अनंत सिंह को 14 दिनों की जेल, दुलारचंद यादव हत्या कांड में हुए हैं गिरफ्तार; 3 माह बाद फिर बेऊर जेल बना ठिकाना

Advertisement

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 2 November 2025 at 19:27 IST