अपडेटेड 4 February 2025 at 19:48 IST

PM मोदी ने लोकसभा में क्यों कहा 2014 से पहले ऐसे गोले फेंके गए, जिसने लोगों के जीवन को छलनी कर दिया?

पीएम मोदी ने UPA सरकार पर निशाना साधते हुए कहा- 2014 के पहले, ऐसे बम गोले फेंके गए, बंदूक की ऐसी गोलियां चलाई गईं, जिनसे देशवासियों का जीवन छलनी हो गया था।

Prime Minister Modi Target on UPA government
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी | Image: ANI

प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने मंगलवार को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने जहां सरकार की उपलब्धियों को गिनाया, तो राष्ट्रपति के अभिभाषण को बोरिंग कहने पर राहुल गांधी पर तंज भी कसा। पीएम ने बिना नाम लिए कहा - जो गरीबों के घर में सिर्फ फोटो खिंचवाते हैं, उन्हें गरीबों की बातें बोरिंग ही लगती हैं।

पीएम ने 2014 से पहले की UPA की सरकार पर भी निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा- “हमने पिछले 10 साल में इनकम टैक्स को कम करके मिडिल क्लास की बचत को बढ़ाने का काम किया है। 2014 के पहले, ऐसे बम गोले फेंके गए, बंदूक की ऐसी गोलियां चलाई गईं, जिनसे देशवासियों का जीवन छलनी हो गया था। हम धीरे-धीरे उन घावों को भरते हुए आगे बढ़े हैं। 2013-14 में सिर्फ 2 लाख रुपये तक की आय पर इनकम टैक्स नहीं देना होता था, जबकि आज (2025-26) 12 लाख रुपये तक की आय पर इनकम टैक्स नहीं देना होगा।”

अरविंद केजरीवाल पर कटाक्ष

प्रधानमंत्री ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान से एक दिन पहले ‘शीशमहल’ (केजरीवाल का पूर्व आधिकारिक निवास) का मुद्दा उठाया। प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर कटाक्ष करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने अलग-अलग कदमों से लाखों करोड़ रुपये की बचत की, लेकिन इसका उपयोग ‘शीशमहल’ बनाने पर नहीं, बल्कि देश बनाने के लिए किया है। उनकी सरकार में कोई घोटाले नहीं होने से लाखों करोड़ रुपये बचे हैं।

बतादें, भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस का आरोप है कि अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री रहते अपने आधिकारिक आवास के नवीनीकरण पर करोड़ रुपये खर्च किए। अरविंद केजरीवाल का नाम लिये बिना उन पर कटाक्ष करते हुए पीएम ने कहा, ‘‘कुछ नेताओं का फोकस जकूजी पर, स्टाइलिश शावर पर है, लेकिन हमारा फोकस हर घर जल पहुंचाने पर है।

Advertisement

राजीव गांधी पर साधा निशाना

लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजीव गांधी का नाम लिए बिना एक बार फिर 'दिल्ली से एक रुपया चलता है तो गरीब तक पूरे 15 पैसे पहुंचते हैं' वाले पर तंज कसा। पीएम ने कहा- “हमारे देश में एक प्रधानमंत्री हुआ करते थे जिन्होंने एक समस्या को पहचाना था और उन्होंने कहा कि दिल्ली से एक रुपया निकलता है, तो गांव में 15 पैसा पहुंचता है। उस समय तो पंचायत से लेकर पार्लियामेंट तक एक ही पार्टी का राज था। उस समय उन्होंने सार्वजिक रूप से ये कहा था, बहुत गजब की हाथ सफाई थी।”

ये भी पढ़ें: विदेश नीति की किस किताब का जिक्र कर PM मोदी ने राहुल को दी पढ़ाई की नसीहत, नेहरू पर भी साधा निशाना

Advertisement

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 4 February 2025 at 19:48 IST