पब्लिश्ड 19:04 IST, February 4th 2025
विदेश नीति की किस किताब का जिक्र कर PM मोदी ने राहुल को दी पढ़ाई की नसीहत, नेहरू पर भी साधा निशाना
PM Modi on Rahul Gandhi: PM मोदी ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए एक किताब पढ़ने की नसीहत दे डाली।

PM Modi on Rahul Gandhi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब दे रहे हैं। इस दौरान उन्होंने तमाम मुद्दों पर अपनी बात रखी और विपक्षी दलों को अपने निशाने पर लिया। पीएम ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए एक किताब तक पढ़ने की नसीहत दे डाली।
उन्होंने राहुल गांधी का नाम लिए बगैर कर कहा कि राष्ट्रपति के भाषण की चर्चा करते समय यहां विदेश नीति की भी चर्चा हुई। कुछ लोगों को लगता है कि जब तक Foreign Policy न बोला जाए तब तक वो मैच्योर नहीं लगते। मुझे लगता है कि Foreign Policy तो बोलना ही चाहिए। ऐसे लोगों को कहना चाहता हूं कि अगर उन्हें सच में Foreign Policy सब्जेक्ट में रुचि है और अगर आगे जाकर कुछ करना भी है तो ऐसे लोगों को मैं कहना चाहूंगा कि एक किताब जरूर पढ़ें। हो सकता है उन्हें कब क्या कहां बोलना है उतनी समझ हो जाएगी।
पीएम मोदी ने किस किताब का किया जिक्र?
पीएम मोदी ने आगे कहा कि उस किताब का नाम है JFK'S FORGOTTEN CRISIS. ये किताब एक प्रसिद्ध Foreign Policy Scholar ने लिखी है। इसमें महत्वपूर्ण घटनाओं का जिक्र है। इस किताब में भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित नेहरू और अमेरिका के तब के राष्ट्रपति John F. Kennedy के बीच हुई चर्चाओं और निर्णयों का भी वर्णन है। जब देश ढेर सारी चुनौतियों का सामना कर रहा था, तब विदेश नीति के नाम पर क्या खेल हो रहा था इस किताब के माध्यम से सामने आ रहा है।
'राजनीतिक हताशा समझ सकता हूं लेकिन…'
उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति जी के अभिभाषण के बाद एक महिला राष्ट्रपति का सम्मान न कर सके लेकिन क्या क्या कह कर उन्हें अपमानित किया जा रहा है। मैं राजनीतिक हताशा समझ सकता हूं लेकिन राष्ट्रपति के खिलाफ... क्या कारण है...।
फोटो सेशन कराने वालों को बोरिंग ही लगेगा- PM
इससे कुछ देर पहले भी पीएम मोदी ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए कहा था कि जो लोग गरीबों की झोपड़ियों में अपना फोटो सेशन कराकर अपना मनोरंजन करते हैं उन्हें संसद में गरीबों की बात बोरिंग ही लगेगी।
अपडेटेड 19:04 IST, February 4th 2025