अपडेटेड 5 August 2025 at 13:37 IST

Pariksha Pe Charcha: 1 महीने में करोड़ों रजिस्ट्रेशन, PM मोदी के कार्यक्रम ने रचा इतिहास, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल

Pariksha Pe Charcha: पीएम मोदी के परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम ने इतिहास रचा है। इसने एक महीने में सबसे ज्यादा रजिस्ट्रेशन के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में बनाया है।

PM Modi Pariksha Pe Charcha 2025
PM Modi Pariksha Pe Charcha 2025 | Image: X- @BJP4India

Pariksha Pe Charcha: परीक्षा से पहले छात्रों और अभिभावकों के स्ट्रेस को दूर करने के लिए हर साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर साल 'परीक्षा पे चर्चा' करते हैं। उनके इसी कार्यक्रम ने अब इतिहास रचा है। PM मोदी के 'परीक्षा पे चर्चा' कार्यक्रम ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। इसके गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया।

इस साल 'परीक्षा पे चर्चा' कार्यक्रम के लिए 3.53 करोड़ से ज्यादा छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया। इसका नाम एक महीने में सबसे ज्यादा रजिस्ट्रेशन के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है।

गिनीज रिकॉर्ड का मिला सर्टिफिकेट

गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की ओर से दिल्ली में आयोजित एक खास कार्यक्रम में इस रिकॉर्ड का सर्टिफिकेट भी दिया गया। इस मौके पर शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के साथ केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव, राज्य मंत्री जितिन प्रसाद और कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

21 करोड़ के पार पहुंची व्यूअरशिप

शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बताया कि PM मोदी के नेतृत्व में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम को TV, इंटरनेट और सोशल मीडिया पर 21 करोड़ से ज्यादा लोगों ने देखा। उन्होंने कहा, "यह अब सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि स्ट्रेस-फ्री और आनंददायक शिक्षा के लिए राष्ट्रव्यापी उत्सव के रूप में विकसित हुआ है। सीखने के प्रति इस तरह के समग्र और उत्सवपूर्ण दृष्टिकोण की कल्पना करने, परीक्षा संबंधी तनाव को कम करने और साथ ही स्वास्थ्य और व्यक्तिगत विकास को प्रोत्साहित करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी को सलाम।"

Advertisement

वहीं, केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इसे छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों को एक मंच पर लाकर तनावमुक्त और कल्याणकारी शिक्षण को बढ़ावा देने वाली अनोखी पहल भी बताया। उन्होंने कहा कि गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड इस बात का प्रमाण है कि जनता को इस कार्यक्रम पर अटूट भरोसा है।

बता दें कि 2018 में इस कार्यक्रम की शुरुआत हुई थी। कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर साल बोर्ड परीक्षाओं से पहले छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों से बातचीत करते हैं। इस दौरान वे छात्रों के एग्जाम के स्ट्रेस दूर करने के साथ उनके सवालों के सवालों के जवाब भी देते हैं।

Advertisement

यह भी पढ़ें: 150 रुपये की घड़ी, रसीद बुक और आधी सदी का ड्रामा, 49 साल चला घड़ी चोरी केस; तारीखों से परेशान होकर बताई सच्चाई

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 5 August 2025 at 13:37 IST