अपडेटेड 24 February 2025 at 10:55 IST
आनंद्र महिंद्रा से लेकर मनु भाकर, श्रेया घोषाल तक... PM मोदी ने इन 10 लोगों को दिया बड़ा चैलेंज, मन की बात में किया था जिक्र
पीएम मोदी ने जिन 10 लोगों को चैलेंज के लिए नॉमिनेट किया, उनमें अलग-अलग क्षेत्रों की विभिन्न हस्तियां शामिल हैं।
- प्रधान सेवक नरेंद्र मोदी
- 3 min read

PM Modi on Fight against Obesity: रविवार (23 फरवरी) को मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने एक चैलेंज शुरू करने की बात कही थी। ये चैलेंज था मोटापे यानी Obesity के खिलाफ। PM मोदी ने खाने में तेल कम करने जैसे छोटे-छोटे प्रयासों से इससे निपटने का मंत्र दिया था। अब इस 10 नामचीन हस्तियों को नॉमिनेट कर इस चैलेंज को पूरा करने को कहा है।
PM मोदी ने 'मन की बात' में कहा कि एक फिट और हेल्दी नेशन बनने के लिए हमें Obesity की समस्या से निपटना ही होगा। उन्होंने बताया कि कैसे ये समस्या गंभीर बनती जा रही है।
चैलेंज के लिए 10 लोगों को किया नॉमिनेट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में Obesity की समस्या से निपटने के लिए खाने में 10% तेल कम करने की सलाह दी है। अब उन्होंने ऐसे 10 लोगों को नॉमिनेट कर उन्हें यह चैलेंज दिया।
PM मोदी ने एक्स पर लिखा, “जैसा कि कल के मन की बात में बताया गया था... मैं मोटापे के खिलाफ लड़ाई को मजबूत करने और खाने में तेल की खपत को कम करने के बारे में जागरूकता फैलाने में मदद करने के लिए इन लोगों को नॉमिनेट करना चाहूंगा। मैं उनसे यह भी अनुरोध करता हूं कि वह 10-10 लोगों को आगे नॉमिनेट ताकि हमारा आंदोलन और बड़ा हो सके।”
Advertisement
उन्होंने इस चैलेंज के लिए 10 लोगों को नॉमिनेट किया, उनमें- महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा, भोजपुरी एक्टर और पूर्व सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ, ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर, मीराबाई चानू, साउथ एक्टर मोहनलाल, इंफोसिस के को-फाउंडर नंदन नीलेकणी, जम्मू-कश्मीर के CM उमर अब्दुल्ला, बॉलीवुड एक्टर आर माधवन, सिंगर श्रेया घोषाल और राज्यसभा सांसद सुधा मूर्ति के नाम शामिल हैं।ट
PM मोदी ने बताया ये समस्या कितनी गंभीर?
'मन की बात' में PM मोदी ने बताया था कि एक अध्ययन के मुताबिक हर आठ में से एक व्यक्ति Obesity की समस्या से परेशान है। बीते वर्षों में Obesity के मामले दोगुने हो गए हैं, लेकिन इससे भी ज्यादा चिंता की बात यह है कि बच्चों में भी मोटापे की समस्या चार गुना बढ़ गई है। WHO का डेटा बताता है कि 2022 में दुनियाभर में करीब ढाई सौ करोड़ लोग Overweight थे, यानि आवश्यकता से भी कहीं ज्यादा वजन था। ये आंकड़े बेहद गंभीर हैं और हम सभी को सोचने पर मजबूर करते हैं कि आखिर ऐसा क्यों हो रहा है? अधिक वजन या मोटापा कई तरह की परेशानियों को, बीमारियों को भी जन्म देता है।
Advertisement
खाने में 10% तेल कम करने की दी सलाह
उन्होंने कहा था कि हम सब मिलकर छोटे-छोटे प्रयासों से इस चुनौती से निपट सकते हैं, जैसे एक तरीका मैंने सुझाया था... खाने के तेल में दस पर्सेन्ट (10%) की कमी करना। आप तय कर लीजिए कि हर महीने 10% कम तेल उपयोग करेंगे। आप तय कर सकते हैं कि जो तेल खाने के लिए खरीदा जाता है, खरीदते समय ही अब 10% कम ही खरीदेंगे। ये Obesity कम करने की दिशा में एक अहम कदम होगा।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 24 February 2025 at 10:55 IST