अपडेटेड 18 January 2026 at 15:05 IST

PM मोदी ने काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर प्रोजेक्ट की रखी नींव, कहा- असम की धरती से भी कांग्रेस को मिलेगा करारा जवाब

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 18 जनवरी 2026 को असम के नगांव में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि असम की धरती से भी कांग्रेस को करारा जवाब मिलेगा। पीएम ने कांग्रेस पर घुसपैठियों को बचाने और वोट बैंक की राजनीति का आरोप लगाया।

PM Modi laid the foundation stone for the Kaziranga Elevated Corridor Project direct target on Congress
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी | Image: ANI

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को असम के नगांव जिले (कालियाबोर) में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर तीखा हमला बोला और कहा कि असम की धरती से भी कांग्रेस को करारा जवाब मिलेगा। पीएम मोदी ने महाराष्ट्र और बिहार में हालिया चुनावी जीतों का जिक्र करते हुए कहा कि देश की जनता अब विकास और अच्छे शासन को चुन रही है, जबकि कांग्रेस सिर्फ वोट बैंक की राजनीति कर रही है।

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने दशकों तक असम में शासन किया, लेकिन इस दौरान घुसपैठ बढ़ती गई। उन्होंने आरोप लगाया कि "कांग्रेस पार्टी ने असम की मिट्टी को घुसपैठियों को सौंप दिया, सिर्फ सरकार बनाने और कुछ वोट हासिल करने के लिए। कांग्रेस की केवल एक नीति है- घुसपैठियों को बचाओ, घुसपैठियों की मदद से सत्ता पाओ।"

'असम की मिट्टी से मिलेगा करारा जवाब'

उन्होंने आगे कहा कि "बिहार में भी कांग्रेस ने घुसपैठियों को बचाने की कोशिश की, लेकिन वहां की जनता ने कांग्रेस को पूरी तरह खारिज कर दिया। अब असम की बारी है। मुझे विश्वास है कि कांग्रेस को असम की मिट्टी से भी करारा जवाब मिलेगा।"

पीएम मोदी ने दावा किया कि कांग्रेस के शासन में असम की जमीन अवैध अतिक्रमण के लिए इस्तेमाल हुई, जबकि आज BJP सरकार घुसपैठ के मुद्दे से मजबूती से निपट रही है और लोगों की जमीन को सुरक्षित कर रही है।

Advertisement

विकास और काजीरंगा पर फोकस

सभा में पीएम मोदी ने असम के विकास और पर्यावरण संरक्षण पर भी जोर दिया। उन्होंने काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान को असम की आत्मा बताया और कहा कि यूनेस्को द्वारा विश्व धरोहर घोषित यह जगह भारत की जैव-विविधता का अनमोल रत्न है। उन्होंने बताया कि BJP सरकार ने काजीरंगा में गैंडा (Rhinoceros) शिकार को लगभग खत्म कर दिया है। 2013-14 में दर्जनों गैंडे मारे गए थे, लेकिन 2025 में एक भी शिकार का मामला दर्ज नहीं हुआ।

काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर प्रोजेक्ट

इसके अलावा, उन्होंने काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर प्रोजेक्ट का जिक्र किया, जिसकी आधारशिला उन्होंने रखी। इस प्रोजेस्ट की लागत करीब 7,000 करोड़ रुपये है। यह 90 किमी लंबा प्रोजेक्ट  है, जिसमें 35 किमी एलिवेटेड सेक्शन है। ये प्रोजेक्ट बाढ़ के दौरान वन्यजीवों की सुरक्षा सुनिश्चित करेगा और पर्यटन को बढ़ावा देगा। पीएम मोदी ने कहा- "लंबे समय से यह धारणा थी कि प्रकृति और प्रगति विपरीत हैं। लेकिन आज भारत दुनिया को दिखा रहा है कि दोनों साथ-साथ आगे बढ़ सकते हैं। अर्थव्यवस्था भी, पारिस्थितिकी भी।"

Advertisement

उन्होंने दो नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों गुवाहाटी-रोहतक और डिब्रूगढ़-लखनऊ को भी हरी झंडी दिखाई, जो पूर्वोत्तर को बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करेंगी। पीएम की यह जनसभा असम विधानसभा चुनाव 2026 से पहले महत्वपूर्ण मानी जा रही है। पीएम मोदी ने स्पष्ट संदेश दिया कि जनता अब कांग्रेस की पुरानी राजनीति को नकार रही है और BJP के विकास मॉडल को अपनाने के लिए तैयार है।

ये भी पढ़ें: 'कंट्रोल नहीं कर पाते, शराब पीने के बाद आदमी पत्नी और बेटी में फर्क करना भूल जाता है', रेप पर सपा नेता ST हसन की बेहद घटिया थ्योरी

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 18 January 2026 at 15:05 IST