अपडेटेड 3 July 2025 at 07:22 IST
PM Modi in Ghana: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच देशों के दौरे पर हैं। वे सबसे पहले बुधवार (2 जुलाई) को घाना पहुंचे, जहां पीएम मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया। घाना में मौजूद भारतीयों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर गजब का उत्साह देखने को मिला। इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी को घाना के सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान से भी सम्मानित किया गया। घाना के राष्ट्रपति जॉन ड्रामानी महामा ने उन्हें अपने देश के सर्वोच्च पुरस्कार 'ऑर्डर ऑफ द स्टार ऑफ घाना' से सम्मानित किया। पीएम मोदी ने इसके लिए उनका शुक्रिया अदा किया।
2 जुलाई से प्रधानमंत्री मोदी पांच देशों के 8 दिवसीय दौरे पर हैं। यह उनका अबतक का सबसे बड़ा डिप्लोमैटिक दौरा है। अपने इस 8 दिनों की यात्रा के लिए पीएम मोदी बुधवार को सबसे पहले घाना पहुंचे। इसके बाद वो त्रिनिदाद और टोबैगो, अर्जेंटीना, ब्राजील और नामीबिया भी जाएंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर घाना के राष्ट्रीय सम्मान मिलने के लिए राष्ट्रपति महाना को शुक्रिया कहा। उन्होंने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, "मैं घाना के लोगों और सरकार को मुझे 'ऑफिसर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार ऑफ घाना' से सम्मानित करने के लिए धन्यवाद देता हूं। यह सम्मान हमारे युवाओं के उज्ज्वल भविष्य, उनकी आकांक्षाओं, हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विविधता और भारत-घाना के बीच ऐतिहासिक संबंधों को समर्पित है।"
PM मोदी ने आगे लिखा, "यह सम्मान भारत-घाना की दोस्ती को और मजबूत बनाने के लिए काम करते की एक जिम्मेदारी भी है। भारत हमेशा घाना के लोगों के साथ खड़ा रहेगा और एक भरोसेमंद दोस्त और विकास भागीदार के रूप में योगदान देना जारी रखेगा।" घाना के सर्वोच्च सम्मान के साथ ही प्रधानमंत्री को मिलने वाले अंतरराष्ट्रीय पुरस्कारों की संख्या अब दो दर्जन से अधिक हो चुकी है।
जान लें कि नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार इस अफ्रीकी देश के दौरे पर गए हैं। वहीं 30 साल बाद यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री का पहला दौरा है। अपनी यात्रा के दौरान पीएम मोदी ने राष्ट्रपति जॉन ड्रामानी महामा के साथ द्विपक्षीय बैठक भी की। उन्होंने बताया, "दोनों के बीच यह बातचीत बेहद फलदायी रही। हमने अपने संबंधों को व्यापक साझेदारी तक बढ़ाया है, जो हमारे राष्ट्रों के लोगों के लिए फायदेमंद होगा। हमने व्यापार और आर्थिक संबंधों को बेहतर बनाने के तरीकों पर चर्चा की। फिनटेक, कौशल विकास, स्वास्थ्य सेवा और ऐसे अन्य क्षेत्रों में सहयोग पर भी विचार-विमर्श किया गया।"
उन्होंने आगे कहा, "भारत और घाना महत्वपूर्ण खनिज, रक्षा, समुद्री सुरक्षा और ऊर्जा जैसे क्षेत्रों में मिलकर काम करने की अपार संभावनाएं देखते हैं। बैठक में सांस्कृतिक संबंधों को बढ़ाने पर भी चर्चा हुई।" इस द्विपक्षीय बैठक में भारत का UPI और डिजिटल पेमेंट सिस्टम घाना में लाने को लेकर भी दोनों के बीच चर्चा हुई।
इससे पहले घाना पहुंचने पर यहां मौजूद भारतीयों ने पीएम मोदी का जोरदार स्वागत किया। उनके होटल में पहुंचते ही "मोदी-मोदी", "भारत माता की जय" और "वंदे मातरम" के नारे लगे। इस दौरान युवा बच्चों के एक ग्रुप ने पीएम मोदी के सामने "हरे राम हरे कृष्ण" भजन भी गाया।
बता दें कि घाना के बाद प्रधानमंत्री 3-4 जुलाई को त्रिनिदाद और टोबैगो जाएंगे। जहां से वह अर्जेंटीना पहुंचेंगे। 4-5 जुलाई को वो अर्जेंटीना के दौरे पर रहेंगे। इसके बाद 17वें ब्रिक्स सम्मेलन में शामिल होने के लिए वो ब्राजील पहुंचेंगे। 5 से 8 जुलाई का ब्राजील का दौरा करने के बाद अंत में पीएम मोदी नामीबिया की यात्रा करेंगे। 9 जुलाई तक उनकी यह 5 देशों की यात्रा चलेगी, जिसके बाद वो भारत लौट आएंगे।
पब्लिश्ड 3 July 2025 at 07:22 IST