अपडेटेड 7 February 2025 at 18:59 IST
PM Modi France-US Visit: 10-12 फरवरी तक फ्रांस में रहेंगे पीएम मोदी, MEA ने बताया US दौरे पर कब करेंगे ट्रंप से मुलाकात
PM Modi France-US Visit: भारत के प्रधानमंत्री मोदी 10 से 13 फरवरी तक अमेरिका-फ्रांस की यात्रा पर रहेंगे। MEA ने बताया राष्ट्रपति ट्रंप से कब मुलाकात होगी।
- प्रधान सेवक नरेंद्र मोदी
- 3 min read

PM Modi France-US Visit: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 से 13 फरवरी तक विदेश यात्रा पर रहेंगे। भारत के विदेश मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार पीएम मोदी फ्रांस और अमेरिका के दौरे पर रहेंगे। विदेश मंत्रालय ने प्रेस कॉन्फ्रेस कर शुक्रवार को यह जानकारी दी।
विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने PC में बताया कि पीएम मोदी की यात्रा भारत-अमेरिका द्विपक्षीय संबंधों को और गति एवं दिशा देगी। प्रधानमंत्री अपनी इस यात्रा के दौरान अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे। विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा कि पीएम मोदी 12-13 फरवरी को अमेरिका की यात्रा पर रहेंगे और इस दौरान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से मुलाकात करेंगे।
पीएम मोदी और ट्रंप की मुलाकात को लेकर MEA ने क्या कहा?
MEA ने कहा, “अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री मोदी 12 और 13 फरवरी को अमेरिका की आधिकारिक यात्रा पर जाएंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के दूसरे कार्यकाल के उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री मोदी की यह पहली अमेरिका यात्रा होगी। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प के उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री मोदी संयुक्त राज्य अमेरिका का दौरा करने वाले पहले कुछ विश्व नेताओं में से एक होंगे और यह तथ्य कि नए प्रशासन के पदभार ग्रहण करने के बमुश्किल तीन सप्ताह के भीतर प्रधानमंत्री को अमेरिका आने के लिए आमंत्रित किया गया है, भारत-अमेरिका साझेदारी के महत्व को दर्शाता है और यह अमेरिका में इस साझेदारी को प्राप्त द्विदलीय समर्थन को भी दर्शाता है।”
फ्रांस में AI एक्शन शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे PM
MEA की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार पीएम मोदी फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 से 12 फरवरी 2025 तक फ्रांस की यात्रा पर रहेंगे। यह यात्रा फ्रांस द्वारा आयोजित आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) शिखर सम्मेलन के आयोजन के अवसर पर है और प्रधानमंत्री फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों के साथ इस एआई एक्शन शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता करेंगे।
Advertisement
10 फरवरी की शीम को पेरिस पहुंचेंगे पीएम
MEA ने बताया कि प्रधानमंत्री 10 फरवरी की शाम को पेरिस पहुंचेंगे। वह उस शाम राष्ट्रपति मैक्रों द्वारा सरकार के प्रमुखों और राष्ट्राध्यक्षों के सम्मान में एलीसी पैलेस में आयोजित रात्रिभोज में शामिल होंगे। रात्रिभोज में टेक डोमेन से बड़ी संख्या में सीईओ और शिखर सम्मेलन में आमंत्रित कई अन्य विशिष्ट लोगों के भी शामिल होने की संभावना है। अगले दिन 11 फरवरी को प्रधानमंत्री राष्ट्रपति मैक्रों के साथ एआई एक्शन शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता करेंगे।
उन्होंने कहा कि यह हाल के दिनों में आयोजित होने वाला तीसरा ऐसा उच्च स्तरीय शिखर सम्मेलन है। इनमें से पहला 2023 में यूके में, दूसरा 2024 में कोरिया गणराज्य में और अब यह फ्रांस में होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्य यात्रा पर जाएंगे।
Advertisement
US से अवैध भारतीय अप्रवासियों के निर्वासन पर MEA का बयान
अमेरिका से अवैध भारतीय अप्रवासियों के निर्वासन पर विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा, "विदेश मंत्री द्वारा प्रतिबंधों के उपयोग से संबंधित मानक संचालन प्रक्रिया का विवरण, जिसके बारे में हमें आव्रजन और सीमा शुल्क प्रवर्तन सहित अमेरिकी अधिकारियों द्वारा सूचित किया गया है। विदेश मंत्री ने इस तथ्य की ओर ध्यान आकर्षित किया कि ये लंबे समय से प्रचलन में हैं... दुर्व्यवहार के मुद्दे पर, यह उठाने के लिए एक वैध मुद्दा है और हम अमेरिकी अधिकारियों पर जोर देते रहेंगे कि निर्वासितों के साथ कोई दुर्व्यवहार नहीं होना चाहिए... हम दुर्व्यवहार के किसी भी मामले को उठाते रहेंगे जो हमारे ध्यान में आएगा। अवैध आव्रजन को बढ़ावा देने वाले अंतर्निहित पारिस्थितिकी तंत्र के खिलाफ पूरे सिस्टम में कार्रवाई की जानी चाहिए।"
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 7 February 2025 at 18:42 IST