अपडेटेड 14 December 2025 at 17:49 IST
Bondi Beach Shooting: सिडनी आतंकी हमले की PM मोदी ने की निंदा, कहा- दुख की इस घड़ी में हम ऑस्ट्रेलिया के साथ खड़े हैं
Bondi Beach Shooting: ऑस्ट्रेलिया के सिडनी के बॉन्डी बीच पर हुए आतंकी हमले पर पीएम मोदी की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने त्योहार का जश्न मना रहे यहूदियों को निशाना बनाकर किए गए इस हमले की निंदा की। हमले में अबतक 12 लोगों की मौत हो चुकी है।
- प्रधान सेवक नरेंद्र मोदी
- 3 min read

PM Modi on Bondi Beach Shooting: ऑस्ट्रेलिया के सिडनी के बॉन्डी बीच पर हुए आतंकी हमले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने घटना की कड़ी निंदा की। साथ ही इस मुश्किल समय में ऑस्ट्रेलिया के लोगों के साथ खड़े रहने की बात कही। इस दौरान पीएम मोदी ने भारत के आतंकवाद को लेकर जीरो टॉलरेंस की नीति को भी दोहराया।
रविवार, 14 दिसंबर को सिडनी के बॉन्डी बीच पर हनुक्का फेस्टिवल मना रहे यहूदियों पर दो हमलावरों ने हमला किया। वो लोगों पर अंधाधुंध गोलियां चलाने लगे। इस घटना में अबतक 12 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि 29 लोग घायल बताए जा रहे हैं। मृतकों में एक हमलावर भी शामिल है, जबकि दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है।
ऑस्ट्रेलिया की पुलिस ने इसे आतंकी हमला घोषित किया है। इस घटना ने पूरी दुनिया को दहलाकर रख दिया। कई देशों ने आतंकी हमले की निंदा की है। अब पीएम मोदी का भी इस पर बयान सामने आया।
PM मोदी ने की हमले की निंदा
बॉन्डी बीच शूटिंग पर PM मोदी ने X पर पोस्ट करते हुए कहा, "आज ऑस्ट्रेलिया के बॉन्डी बीच पर यहूदी त्योहार हनुक्का के पहले दिन जश्न मना रहे लोगों को निशाना बनाकर किए गए भयानक आतंकवादी हमले की हम कड़ी निंदा करते हैं। भारत के लोगों की ओर से, मैं उन परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। दुख की इस घड़ी में हम ऑस्ट्रेलिया के लोगों के साथ खड़े हैं। भारत आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस रखता है और आतंकवाद के सभी रूपों और अभिव्यक्तियों के खिलाफ लड़ाई का समर्थन करता है।"
Advertisement
एक हमलावर की पहचान आई सामने
सिडनी आतंकी हमले में शामिल दो हमलावरों में से एक संदिग्ध का नाम और उसकी तस्वीर भी सामने आई है। उसकी पहचान 24 साल के नवीद अकरम के तौर पर हुई है। वो सिडनी के दक्षिण-पश्चिम में बोनीरिग का रहने बताया जा रहा है। बोनीरिग में अकरम के घर पर फिलहाल पुलिस छापा भी मार रही है। जानकारी के अनुसार यह प्रॉपर्टी उसके परिवार के पास एक साल से है।
यह भी पढ़ें: Bondi Beach Shooting: जब गोलियां बरसा रहे थे आतंकी, शख्स ने दिखाई बहादुरी, पीछे से हमलावर को पकड़ा और फिर... VIDEO
Advertisement
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 14 December 2025 at 17:49 IST