अपडेटेड 6 November 2025 at 21:40 IST
'पहले चरण की वोटिंग में NDA को भारी बढ़त', मतदान खत्म होने के बाद PM मोदी की आई पहली प्रतिक्रिया; बोले- दूसरे चरण में...
बिहार चुनाव 2025 के पहले चरण की वोटिंग खत्म होने के बाद पीएम मोदी कल औरंगाबाद-भभुआ जाएंगे। जनता के जोश को लेकर PM मोदी ने एक पोस्ट भी किया। पढ़ें लेटेस्ट अपडेट।
- प्रधान सेवक नरेंद्र मोदी
- 2 min read

PM Modi Bihar Visit: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण की वोटिंग खत्म हो चुकी है। इसी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने पोस्ट कर बिहार की जनता के उत्साह की सराहना की। साथ ही कल (7 नवंबर) औरंगाबाद और भभुआ में परिवारजनों से अपने संवाद के कार्यक्रम की भी घोषणा की।
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह दौरा दूसरे चरण की तैयारियों को मजबूत करने को लेकर काफी अहम माना जा रहा है।
कल औरंगाबाद-भभुआ जाएंगे PM मोदी?
PM मोदी ने एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें लिखा कि- 'बिहार विधानसभा चुनावों में पहले चरण की वोटिंग में NDA ने भारी बढ़त हासिल कर ली है।' इसके साथ ही दूसरे चरण में भी हर तरफ लहर नजर आ रही है। जनता-जनार्दन के इसी जोश के बीच कल दोपहर करीब 1:45 बजे औरंगाबाद और लगभग 3:30 बजे भभुआ में अपने परिवारजनों से संवाद का सौभाग्य प्राप्त होगा।'
14 नवंबर को चुनाव के नतीजे आएंगे
बता दें दूसरे चरण की वोटिंग 11 नवंबर को होनी है। पहले चरण में 121 सीटों पर 64 प्रतिशत से ज्यादा मतदान दर्ज हुआ। NDA के नेताओं ने इसे 'विकास की जीत' बताया, जबकि महागठबंधन ने वोटों की गिनती का इंतजार करने की बात कही। वहीं, चुनाव के नतीजे 14 नवंबर को आएंगे।
Advertisement
कौन-सी सीटें रही खास…
चुनाव की सियासी जंग में कुछ सीटें बेहद खास रही, जिनमें तेजस्वी यादव की राघोपुर सीट, तेज प्रताप यादव की महुआ और तारापुर सीट थीं, जहां से डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं अलीनगर से मैथिली ठाकुर भी बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं।
Advertisement
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 6 November 2025 at 21:40 IST