अपडेटेड 6 November 2025 at 19:11 IST

'जो रोटी जल जाती है, उसको फेंक दिया जाता है', लालू यादव के बयान पर नीतीश के नेता ने किया पलटवार; बोले- यह वही बिहार है जिसने...

लालू यादव के एक्स पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए जेडीयू नेता अशोक चौधरी ने कहा है कि जो रोटी जल जाती है, उसको फेंक दिया जाता है।

Follow : Google News Icon  
'जो रोटी जल जाती है, उसको फेंक दिया जाता है', लालू यादव के बयान पर नीतीश के नेता ने किया पलटवार
'जो रोटी जल जाती है, उसको फेंक दिया जाता है', लालू यादव के बयान पर नीतीश के नेता ने किया पलटवार | Image: ANI

लालू यादव के एक्स पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए जेडीयू नेता अशोक चौधरी ने कहा है कि जो रोटी जल जाती है, उसको फेंक दिया जाता है। आपको बता दें कि जदयू नेता ने इस बयान से यह बताने की कोशिश की है कि लालू यादव की पार्टी राजद को जनता ने फेंक दिया है।

इससे पहले बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने बिहार में एनडीए सरकार के 20 साल के शासन को देखते हुए इस चुनाव में सरकार बदलने का आह्वान किया था।

इस दौरान लालू यादव ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा था, "तवा से रोटी पलटती रहनी चाहिए नहीं तो जल जाएगी। 20 साल बहुत लंबा समय है! अब, युवा सरकार और नए बिहार के लिए, एक तेजस्वी सरकार बेहद जरूरी है।"

जदयू नेता ने क्या कहा?

अशोक चौधरी ने बिहार के लोगों से यह याद रखने की अपील की कि "यह वही बिहार है जिसने अफगानिस्तान से बांग्लादेश तक राज किया।" उन्होंने कहा कि मौर्य काल के दौरान हमारे पास एक समृद्ध इतिहास और संस्कृति है। इसे पुनः प्राप्त करने के लिए, हमें जाति की राजनीति से ऊपर उठकर विकास के लिए वोट करना होगा।"

Advertisement

बिहार में मतदान रिकॉर्ड टूटा

बिहार चुनाव के पहले चरण में मतदाताओं ने आज रिकॉर्ड तोड़ वोटिंग की है। बिहार के वोटर्स ने एक दशक से भी अधिक समय से स्थिर 57% के वोटर टर्नआउट का रिकॉर्ड तोड़ दिया। आपको बता दें कि बिहार में इस बार 5 बजे तक ही 60.13 प्रतिशत वोटिंग हुई है।

इससे पहले 2024 के लोकसभा चुनावों में बिहार में देश में सबसे कम 56.4% मतदान हुआ था, जो राष्ट्रीय औसत से 10 प्रतिशत अंक कम था। पिछली बार यह रिकॉर्ड ऊंचाई 2000 में 62.5% पर पहुंचा था।

Advertisement

बिहार में मतदान प्रतिशत में आखिरी बड़ी उछाल 2015 के विधानसभा चुनावों में देखी गई थी। 2005 में 45-46% के निराशाजनक स्तर से 2010 में 52.6% तक के बाद राज्य ने 2015 में 56.8% मतदान दर्ज किया। इसके बाद 2020 के विधानसभा चुनावों और 2024 के लोकसभा चुनावों में मतदान करीब 57% पर स्थिर रहा।

ये भी पढ़ेंः बिहार में मतदान का टूटा रिकॉर्ड, सभी पार्टियां सहमी; जनता बदलाव के मूड में या जन सुराज करेगी कमाल?

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 6 November 2025 at 19:10 IST