अपडेटेड 16 March 2025 at 00:17 IST

PM मोदी ने अमेरिकी पॉडकास्टर से की 3 घंटे लंबी बातचीत, लेक्स फ्रिडमैन के Epic Podcast में खास बातें... होगी रिलीज

PM मोदी ने अमेरिकी पॉडकास्टर लेक्स फ्रिडमैन से 3 घंटे लंबी बातचीत है। लेक्स फ्रिडमैन के Epic Podcast में पीएम मोदी ने जो खास बातें की है, वो आज रिलीज होगी।

This marks PM Modi’s second podcast appearance, following his recent conversation with Zerodha founder Nikhil Kamath.
पीएम मोदी के साथ अमेरिकी पॉडकास्टर की 3 घंटे लंबी बातचीत होगी रिलीज। | Image: X

PM Modi Podcast: अमेरिकी पॉडकास्टर और वैज्ञानिक लेक्स फ्रिडमैन का भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ तीन घंटे की लंबी बातचीत का पॉडकास्ट रिलीज होने जा रही है। बता दें, बहुप्रतीक्षित पॉडकास्ट रविवार 16 मार्च को रिलीज होगी। अमेरिकी पॉडकास्टर फ्रिडमैन ने इस पीएम मोदी के साथ इस बातचीत को अपनी लाइफ का "सबसे पावरफुल" बातचीत में से एक बताया। फ्रिडमैन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस पॉडकास्ट को लेकर जानकारी दी है।

फ्रिडमैन की पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए पीएम मोदी ने कहा, "लेक्स फ्रिडमैन के साथ यह एक आकर्षक बातचीत थी जिसमें बचपन और सार्वजनिक जीवन की यात्रा सहित अलग-अलग विषयों को शामिल किया गया। कृपया ट्यून करें और इस बातचीत का हिस्सा बनें!" बता दें, पीएम मोदी ने इससे पहले जीरोधा के संस्थापक निखिल कामथ के साथ हाल ही में पॉडकास्ट में बातचीत की थी। इसके बाद पीएम मोदी की यह दूसरी पॉडकास्ट शो है।

कौन है लेक्स फ्रिडमैन?

लेक्स फ्रिडमैन एक प्रसिद्ध अमेरिकी वैज्ञानिक हैं, जो कंप्यूटर तकनीक में विशेषज्ञता रखते हैं। 2018 में, उन्होंने द लेक्स फ्रिडमैन पॉडकास्ट लॉन्च किया। 15 अगस्त, 1983 को चकालोव्स्क (पूर्व में सोवियत संघ का हिस्सा) में इनका जन्म हुआ। फ्रिडमैन मॉस्को में पले-बढ़े। सोवियत संघ के पतन के बाद, वे संयुक्त राज्य अमेरिका चले गए। उन्होंने ड्रेक्सेल यूनिवर्सिटी में पढ़ाई की, जहां उनके पिता एक प्रोफेसर थे, और कंप्यूटर और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डॉक्टरेट की उपाधि ली।

जनवरी में की थी पॉडकास्ट की घोषणा

फ्रिडमैन ने जनवरी में पहली बार पीएम मोदी के साथ इस पॉडकास्ट की घोषणा की थी। उन्होंने कहा था कि फरवरी के अंत तक भारतीय प्रधानमंत्री उनके शो में शामिल होंगे। इस एपिसोड को रिकॉर्ड करने के लिए वे पहली बार भारत आए थे, जिससे यह इंटरव्यू उनके करियर में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर बन गया।

Advertisement

इसे भी पढ़ें: Sunita Williams: 9 महीने से अंतरिक्ष में सुनीता, ट्रंप का एक आदेश और मस्क ने लॉन्च किया मिशन, कब और कैसे आएंगी? जानिए सबकुछ

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 16 March 2025 at 00:17 IST