अपडेटेड 12 May 2025 at 23:53 IST
ऑपरेशन सिंदूर ने एक नई लकीर खींच दी, टेररिज्म के खिलाफ जीरो टॉलरेंस बेहतर दुनिया की गारंटी... PM Modi के संबोधन की बड़ी बातें
पीएम मोदी ने आज के संबोधन में पाकिस्तान को जमकर लताड़ लगाई है। पीएम मोदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर ने एक नई लकीर खींच दी। जानते हैं उनके संबोधन की 10 बड़ी बातें।
- प्रधान सेवक नरेंद्र मोदी
- 3 min read

सीजफायर के बाद पहली बार में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता को संबोधित किया। अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने ना केवल भारतीय सेना के शौर्य और पराक्रम को सलाम किया, बल्कि पाकिस्तान को जमकर लताड़ भी लगाई है।
पीएम मोदी ने पाकिस्तान को साफ-साफ कह दिया है कि भारत कोई भी न्यूक्लीयर ब्लैकमेल नहीं सहेगा। प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि हम पाकिस्तान और आतंकी आकाओं को अलग-अलग नहीं देखेंगे। आइए जानते हैं पीएम मोदी के संबोधन की 10 बड़ी बातें।
पीएम मोदी के भाषण की 10 बड़ी बातें-
- आज हर आतंकी, आतंक का हर संगठन जान चुका है कि हमारी बहनों-बेटियों के माथे से सिंदूर हटाने का अंजाम क्या होता है।
- ऑपरेशन सिंदूर, न्याय की अखंड प्रतिज्ञा है।
- आतंकियों ने हमारी बहनों का सिंदूर उजाड़ा था, इसलिए भारत ने आतंक के ये हेडक्वार्ट्स उजाड़ दिए।
- पाकिस्तान की तैयारी सीमा पर वार की थी, लेकिन भारत ने पाकिस्तान के सीने पर वार कर दिया।
- ऑपरेशन सिंदूर ने आतंक के खिलाफ लड़ाई में एक नई लकीर खींच दी है, एक नया पैमाना, न्यू नॉर्मल तय कर दिया है।
- निश्चित तौर पर ये युग युद्ध का नहीं है, लेकिन ये युग आतंकवाद का भी नहीं है।
- आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस एक बेहतर दुनिया की गारंटी है।
- पाकिस्तानी फौज, पाकिस्तान की सरकार, जिस तरह आतंकवाद को खाद-पानी दे रहे हैं, वो एक दिन पाकिस्तान को ही समाप्त कर देगा।
- टैरर और टॉक, एक साथ नहीं हो सकते, टैरर और ट्रेड एक साथ नहीं चल सकते और पानी और खून भी एक साथ नहीं बह सकता।
- पाकिस्तान से बात होगी, तो टेरेरिज्म पर होगी। पाकिस्तान से बात होगी, तो PoK पर होगी।
पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर नाम पर क्या कहा?
ऑपरेशन सिंदूर को लेकर पीएम मोदी ने कहा, "ऑपरेशन सिंदूर ये सिर्फ नाम नहीं है, ये देश के कोटि-कोटि लोगों की भावनाओं का प्रतिबंब है। ऑपरेशन सिंदूर न्याय की अखंड प्रतिज्ञा है। पूरी दुनिया ने इस प्रतिज्ञा को परिणाम में बदलते देखा है। भारत की सेनाओं ने पाकिस्तान में आतंक के ठिकानों पर उनके ट्रेनिंग सेंटर्स पर, सटीक प्रहार किया। आतंकियों ने सपने में भी नहीं सोचा था कि भारत इतना बड़ा फैसला ले सकता है। जब देश एकजुट होता है, राष्ट्र प्रथम की भावना से भरा होता है, राष्ट्र सर्वोपरि होता है तो फौलादी फैसले लिए जाते हैं। परिणाम लाकर दिखाए जाते हैं।"
आतंकवाद पर क्या बोले पीएम मोदी?
आतंकवाद को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि जब पाकिस्तान में आतंक के अड्डों पर भारत की मिसाइलों ने हमला बोला, भारत के ड्रोन ने हमला बोला तो आतंकी संगठनों की इमारतें ही नहीं, उनका हौसला भी थर्रा गया। बहलावलपुर और मुरीदके जैसे आतंकी ठिकाने एक प्रकार से ग्लोबल आतंकवाद की यूनिवर्सिटी रही है। दुनिया में कहीं पर भी जो आतंकी हमले हुए हैं, चाहे भारत में जो दशकों से बड़े आतंकी हमले हुए हैं, उन सबके तार आतंक के इन्हीं ठिकानों से जुड़ते रहे हैं। आतंकियों ने हमारी बहनों का सिंदूर उजाड़ा था, इसलिए भारत ने आतंक के हेडक्वार्टर उजाड़ दिए। 100 से अधिक खूंखार आतंकियों को मौत के घाट उतारा। आतंक के आका पाकिस्तान में खुलेआम घूम रहे थे, उनको भारत ने एक झटके में खत्म कर दिया।
Advertisement
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 12 May 2025 at 23:53 IST