अपडेटेड 8 April 2025 at 10:55 IST
'आपके घर इनकम टैक्स वाले नहीं आएंगे, डरो मत', जब कमाई पूछने पर हिचकिचाने लगा शख्स तो बोले PM मोदी, कहा- वित्त मंत्री भी...
पीएम मोदी ने शख्स से उनकी कमाई के बारे में सवाल किया। उन्होंने पूछा कि एक महीने में आप कितना कमा लेते हो? गोपी कृष्णनन दो सेकेंड के चुप हो गए और हिचकिचाने लगे।
- प्रधान सेवक नरेंद्र मोदी
- 3 min read

PM Modi News: आज (8 अप्रैल) को प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के 8 साल पूरे होने पर PM मोदी ने लाभार्थियों से बातचीत की। योजना का लाभ पाने वाले कई लोगों ने अपनी कहानियां साझा की। बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने केरल के एक शख्स से पूछा लिया कि वह महीने में कितना कमाते हैं? कमाई बताने में हिचकिचाने लगे, जिसके बाद प्रधानमंत्री ने उनसे मजाकिया अंदाज में कहा आप डरो मत, आपके घर इनकम टैक्स वाले नहीं आएंगे।
मुद्रा योजना की शुरुआत 8 अप्रैल 2015 को हुई थी। योजना के तहत 10 सालों में अबतक 32.61 लाख करोड़ रुपए के 52 करोड़ से अधिक लोन दिए गए हैं।
PM मोदी की लाभार्थियों संग बातचीत
PM मोदी ने मंगलवार (8 अप्रैल) को मुद्रा योजना के लाभार्थियों से बातचीत की और उनके जिंदगी में इससे आए बदलाव पर बात की। इस दौरान केरल के एक लाभार्थी गोपी कृष्णनन कि कैसे दुबई से लौटने के बाद उन्होंने मुद्रा योजना से लोन लिया और अब रिन्यूएबल रीसोर्स के क्षेत्र में अपना व्यापार कर रहे हैं।
कमाई बताने से झिझका शख्स तो…
PM मोदी से बातचीत के दौरान शख्स ने कहा कि जब मुझे मुद्रा लोन के बारे में दुबई में पता चला। यहां आकर मैंने अपना काम शुरू किया। प्रधानमंत्री मोदी ने पूछा कि एक घर में सोलर पैनल लगाने में कितना वक्त लगता है। इस पर गोपी कृष्णनन ने बताया कि दो दिन में एक घर का काम हो जाता है।
Advertisement
फिर पीएम मोदी ने शख्स से उनकी कमाई के बारे में सवाल किया। उन्होंने पूछा कि एक महीने में आप कितना कमा लेते हो? इस पर गोपी कृष्णनन दो सेकेंड के चुप हो गए और हिचकिचाने लगे। इस पर प्रधानमंत्री ने उनसे कहा, "नहीं, इनकम टैक्स वाला नहीं आएगा, डरो मत।" उनकी बातें सुन वहां मौजूद हर कोई ठहाके लगाने लगा। इसके बाद शख्स ने बताया कि वह महीने का ढाई लाख कमा रहे हैं। पीएम ने आगे कहा कि वित्त मंत्री मेरे बगल में वित्त मंत्री बैठे हैं, मैं उन्हें बताता हूं, आपके यहां इनकम टैक्स वाला नहीं आएगा।
‘आप अखबारों में पढ़ते हैं अमीरों की सरकार है, लेकिन…’
लाभार्थियों संग बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि देश के लोगों को बिना किसी गारंटी के 33 लाख करोड़ रुपए दिए गए। आप अखबार में पढ़ते हो कि यह अमीरों की सरकार है। अगर आप सभी अमीरों का जोड़ दें तो उन्हें 33 लाख रुपए नहीं मिले होंगे। उन्होंने कहा कि 33 लाख करोड़ रुपए देश के आम आदमी को दिए गए। भारत के युवा के पास जो उद्यमशीलता का हुनर है उनको अगर थोड़ी मदद मिल जाए तो नतीजे बहुत बड़े मिलते हैं। यह मुद्रा योजना किसी भी सरकार के लिए आंख खोलने वाली है। इसमें सबसे अधिक महिलाएं आगे आई हैं।
Advertisement
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 8 April 2025 at 10:53 IST