अपडेटेड 8 April 2025 at 09:44 IST

Sambhal Violence: 24 नवंबर को कहां थे? सपा सांसद जिया उर्रहमान बर्क को हर सवाल का देना होगा जवाब,आज SIT से होगा आमना-सामना

संभल में पिछले साल 24 नवंबर को जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा की जांच SIT कर रही है। इसी सिलसिले में सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क से आज पूछताछ होगी।

Follow : Google News Icon  
Sambhal Violence sp mp Zia Ur Rahman Barq will be questioned by SIT today
जिया उर्रहमान बर्क से आज SIT करेगी पूछताछ | Image: ANI/PTI

समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद जिया उर रहमान बर्क से आज, 8 अप्रैल को SIT संभल हिंसा को लेकर सवाल जवाब करेगी। सांसद के खिलाफ हिंसा भड़काने के आरोप में प्राथमिकी है। वहीं, संभल की जामा मस्जिद प्रबंधन समिति के अध्यक्ष जफर अली ने भी पूछताछ के दौरान जिया उर रहमान बर्क का नाम लिया था। SIT ने बीते दिनों पूछताछ के लिए सपा सांसद को दिल्ली स्थित उनके आवास पर नोटिस थमाया था।


संभल में पिछले साल 24 नवंबर को जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा की जांच SIT कर रही है। इसी सिलसिले में सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क से मंगलवार, 8 अप्रैल को SIT पूछताछ करेगी। सांसद बर्क संभल हिंसा मामले में नामजद आरोपी हैं और इसके आधार पर उनका बयान दर्ज किया जाना है। सांसद पर हिंसा से दो दिन पहले भड़काऊ भाषण देने का भी आरोप है।

जिया उर रहमान बर्क से SIT करेगी पूछताछ

वहीं, हिंसा की जांच कर रहा विशेष जांच दल (SIT) के सीओ कुलदीप कुमार ने बताया कि सांसद को जांच में सहयोग के लिए बुलाया गया है। उन्होंने कहा कि आज उनका बयान दर्ज करना है। SIT के द्वारा उनका बयान दर्ज किया जाएगा। उन्हें इस संबंध में नोटिस दिया जा चुका है। SIT के समक्ष पेश होने के बाद आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

इन सवालों से हो सकता है सामना

सपा सांसद को मंगलवार को SIT के तीखे सावालों का सामना करना होगा। 24 नवंबर को हिंसा के दिन वह कहां थे? हिंसा से पहले और बाद में  जामा मस्जिद प्रबंधन समिति के अध्यक्ष जफर अली से फोन पर क्या बात की? पीआरओ के नंबर पर क्यों कॉल कराई? SIT यह जानना चाहती है कि हिंसा से पहले और बाद में बर्क ने किससे क्या बात की थी। इस तरह के कई सवाल बर्क से आज पूछे जा सकते हैं?

Advertisement

जफर अली ने लिया था बर्क का नाम

इधर संभल में पिछले साल 24 नवंबर को हुई हिंसा के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। इस मामले में संभल की जामा मस्जिद प्रबंधन समिति के अध्यक्ष जफर अली से पूछताछ हुई, जिसने समाजवादी पार्टी के सांसद जिया उर रहमान बर्क का नाम लिया है। जफर अली इस समय पुलिस की गिरफ्त में है। अली को 23 मार्च को संभल पुलिस ने गिरफ्तार किया था, उसे मुरादाबाद जेल भेज दिया गया है। बता दें कि संभल की हिंसा में चार लोग मारे गए थे और कई घायल थे।

यह भी पढ़ें: 'सांसद बर्क को जानकारी थी', संभल हिंसा में बड़ा खुलासा, जफर अली ने सपा नेता जिया उर रहमान का नाम

Advertisement

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 8 April 2025 at 09:42 IST