अपडेटेड 13 June 2025 at 12:12 IST

'इस क्षति का दर्द सालों तक...' अहमदाबाद प्लेन हादसे का जायजा लेने के बाद छलका PM मोदी का दर्द, घायलों से की मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज, 13 जून को प्लेन क्रैश साइट पर पहुंचे जहां उन्होंने हालातों का जायजा लिया। इसके बाद उन्होंने घायलों से भी मुलाकात की।

PM Modi Inspects Site of Air India Crash
PM Modi Inspects Site of Air India Crash | Image: x

PM Modi in Ahmedabad: अहमदाबाद से लंदन जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट 12 जून को उड़ान भरने के चंद मिनटों बाद ही क्रैश हो गई। इस हादसे में सिर्फ एक शख्स की जान बच पाई है जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस बीच पीएम मोदी ने आज अहमदाबाद पहुंचकर घटनास्थल का दौरा किया। इसके बाद उन्होंने अस्पताल जाकर घायलों से मुलाकात की। अब प्रधानमंत्री ने सिलसिलेवार तरीके से दो ट्वीट करते हुए तबाही के मंजर को दुखद बताया है। 

पीएम मोदी ने इस विमान हादसे पर गहरा दुख जाहिर किया है। उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी संख्या में हुई मौतों को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है। उन्होंने इस दुर्घटना में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है।

क्षति का दर्द सालों तक महसूस होगा- PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिलसिलेवार तरीके से दो ट्वीट किए। उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर पहले ट्वीट में लिखा, 'अहमदाबाद में हुए हवाई हादसे से हम सभी स्तब्ध हैं। इतने सारे लोगों की अचानक और दिल दहला देने वाली मौत को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। सभी शोक संतप्त परिवारों के प्रति हमारी संवेदना। हम उनके दर्द को समझते हैं और यह भी जानते हैं कि उनके पीछे जो खालीपन रह गया है, उसे आने वाले कई सालों तक महसूस किया जाएगा। ओम शांति।'

तबाही का मंजर दुखद- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने अगले ट्वीट में लिखा, 'आज अहमदाबाद में दुर्घटनास्थल का दौरा किया। तबाही का मंजर दुखद है। अधिकारियों और टीमों से मुलाकात की जो घटना के बाद अथक परिश्रम कर रहे हैं। हमारी संवेदनाएं उन लोगों के साथ हैं जिन्होंने इस अकल्पनीय त्रासदी में अपने प्रियजनों को खो दिया है।'

Advertisement

हादसे में बचे इकलौते शख्स से मिले पीएम

अधिकारियों के मुताबिक, पीएम मोदी सरदार वल्लभ भाई पटेल एयरपोर्ट से सीधे मेघाणी नगर इलाके में दुर्घटना स्थल पर पहुंचे। मेघाणी नगर वही रियायशी इलाका है जहां कल एयर इंडिया का AI-171 प्लेन क्रैश हुआ था। यहां ग्राउंड पर पहुंचकर पीएम मोदी ने हालातों का जायजा लिया। इसके बाद उन्होंने सिविल अस्पताल का रुख किया। यहां पहुंचकर उन्होंने हादसे में बचने वाले इकलौते ब्रिटिश नागरिक रमेश विश्वास कुमार से मुलाकात की। समाचार एजेंसी एएनआई के शेयर किए वीडियो में उन्हें पीएम मोदी से बातचीत करते देखा जा सकता है। हादसे के बारे में बताते हुए रमेश ने कहा कि उड़ान भरने के कुछ सेकंड बाद ही एक जोरदार आवाज आई। इसके बाद प्लेन क्रैश हो गया। पीएम मोदी ने हादसे में घायल हुए बाकी घायलों से भी उनका हाल जाना और उनके जल्द ठीक होने की कामना की। बता दें कि प्लेन मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल से टकराया था। इसी की वजह से कई लोग घायल हुए थे।

हादसे में 265 जिंदगियों हुई खत्म

बता दें कि एयर इंडिया की AI 171 ने बीते दिन दोपहर 1.38 बजे एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी और महज कुछ मिनट में ही अंदर हादसे का शिकार हो गई। प्लेन टेक ऑफ करने के बाद 625 फीट की ऊंचाई पर ही पहुंचा था कि अचानक बैलेंस बिगड़ने लगा और तेज आवाज के साथ नीचे की तरफ आता चला गया। दोपहर 1.40 बजे विमान क्रैश हुआ और इसमें जोरदार धमाका हुआ।

Advertisement

हादसे में अबतक 265 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। एयर इंडिया ने पुष्टि की कि विमान में सवार 242 यात्रियों और क्रू में से सिर्फ एक व्यक्ति ही जीवित बच पाया। मृतकों में भारतीय, ब्रिटिश, कनाडाई और पुर्तगाली नागरिक शामिल थे।

यह भी पढ़ें: Ahmedabad Plane Crash: परिवार के साथ लंदन शिफ्ट हो रहे थे डॉक्टर प्रतीक, विमान हादसे ने छीन ली खुशियां, रुला देगी आखिरी सेल्फी

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 13 June 2025 at 12:08 IST