अपडेटेड 25 January 2026 at 12:26 IST
Mann Ki Baat: 2016 वाले ट्रेंड को PM मोदी ने भी किया फॉलो, बोले- दस साल पहले हमने सोचा भी नहीं था कि...
साल 2026 के पहले 'मन की बात' कार्यक्रम में पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर चल रहे 2016 की तस्वीरें शेयर करने के ट्रेंड पर बात करते हुए केंद्र सरकार के काम का उल्लेख किया।
- प्रधान सेवक नरेंद्र मोदी
- 3 min read

PM Modi: सोशल मीडिया पर इस समय 2016 ट्रेंड चर्चा में है। '2026 is the new 2016' में सिर्फ आमजन ही नहीं, बल्कि सेलेब्स भी हिस्सा ले लिया है। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'मन की बात' कार्यक्रम में इसका जिक्र किया है।
साल 2026 के पहले 'मन की बात' कार्यक्रम में पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर चल रहे 2016 की तस्वीरें शेयर करने के ट्रेंड पर बात करते हुए केंद्र सरकार के काम का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि भारत में आज दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप इको सिस्टम बन चुका है। ये स्टार्टअप लीक से हटकर है, जिनके बारे में 10 साल पहले कल्पना भी नहीं की जा सकती थी।
पीएम मोदी ने शेयर की 2016 की याद
पीएम मोदी ने कहा, 'आजकल मैं सोशल मीडिया पर एक दिलचस्प ट्रेंड देख रहा हूं। लोग साल 2016 की अपनी यादें ताजा कर रहे हैं। इसी भावना के साथ आज मैं भी अपनी एक याद आपके साथ शेयर करना चाहता हूं।'
'भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्ट-अप इकोसिस्टम'
उन्होंने कहा कि 'दस साल पहले, जनवरी 2016 में हमने एक महत्वाकांक्षी यात्रा शुरू की थी। तब हमें इस बात का एहसास था कि भले ही ये एक छोटा क्यों ना हो लेकिन ये युवा पीढ़ी के लिए और देश के भविष्य के लिए काफी अहम है। आज भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्ट-अप इकोसिस्टम बन गया है। ये स्टार्ट-अप लीक से हटकर हैं, वे ऐसे सेक्टर्स में काम कर रहे हैं जिनके बारे में 10 साल पहले सोचना भी मुश्किल था।'
Advertisement
PM ने गुणवत्ता को प्राथमिकता देने पर दिया जोर
पीएम मोदी ने कहते हैं कि AI, अंतरिक्ष, परमाणु ऊर्जा, सेमीकंडक्टर, मोबिलिटी, ग्रीन हाइड्रोजन, बायोटेक्नोलॉजी आप नाम लीजिए और कोई न कोई भारतीय स्टार्ट-अप उस सेक्टर में काम करते हुए दिख जाएगा। मैं अपने उन सभी युवा-साथियों को सलाम करता हूं जो किसी-न-किसी स्टार्ट-अप से जुड़े हैं या फिर अपना स्टार्ट-अप शुरू करना चाहते हैं
पीएम मोदी ने 'मन की बात' के जरिये देशवासियों, खासकर इंडस्ट्री और स्टार्टअप से जुड़े युवाओं से आग्रह कर कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था तेजी से आगे बढ़ रही है। भारत पर दुनिया की नजरें हैं। ऐसे समय में हम सब पर एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी भी है। वह जिम्मेदारी है गुणवत्ता पर जोर देने की। इस साल हम पूरी ताकत से गुणवत्ता को प्राथमिकता दें।
Advertisement
उन्होंने आगे कहा कि हम सभी का एक ही मंत्र हो, 'गुणवत्ता, गुणवत्ता और सिर्फ गुणवत्ता।' हम जो भी उत्पादन कर रहे हैं, उसकी गुणवत्ता को बेहतर बनाने का संकल्प लें। हमारे टेक्सटाइल, टेक्नोलॉजी और इलेक्ट्रॉनिक्स, यहां तक कि पैकेजिंग भी, भारतीय उत्पाद का मतलब 'उच्च गुणवत्ता' होना चाहिए।
क्या है 2016 वाला ट्रेंड?
दरअसल, 2016 वो साल था, जो दिखावे से ज्यादा जुड़ाव का था। यहां लोग पोस्ट पर लाइक्स गिनने से ज्यादा लोगों से जुड़ने में यकीन रखते थे। उस समय पोस्ट भले ही कम होते थे, लेकिन हर पोस्ट का कुछ न कुछ मतलब होता था। आज की तरह सिर्फ रील्स और ट्रेंड्स के पीछे भागना नहीं था। 2016 में फ्री इंटरनेट की शुरुआत ने सबकुल बदल कर रख दिया। शायद यही कारण है कि लोग पीछे मुड़कर देख रहे हैं।
कहां से शुरू हुआ ट्रेंड?
रिपोर्ट्स की मानें तो 2016 वाला ट्रेंड वाइडर वेब से लिया गया है, जिसे टिक टॉक के एक यंग यूजर ने शुरू किया। ये यूजर आज के समय की इंटरनेट सुविधा से इस कदर परेशान हो गया कि उसे अपने पुराने दिन याद आने लगे। जब सोशल मीडिया सिर्फ मौज-मस्ती के लिए हुआ करता था। यही नहीं उस समय सोशल मीडिया साधारण और एआई फ्री हुआ करता था।
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 25 January 2026 at 12:26 IST