अपडेटेड 28 May 2024 at 12:46 IST

'धारा 370 सिर्फ 4-5 परिवारों का एजेंडा, ऐसी दीवार बनाई कि...', Article 370 को लेकर विपक्ष पर बरसे PM

कश्मीर से धारा 370 हटाने के फैसले पर पीएम मोदी ने बताया, धारा 370 सिर्फ 4-5 परिवारों का एजेंडा था ये न तो कश्मीर के लोगों का एजेंडा था और न ही देश के लोगों का।

PM Modi
PM Modi | Image: ANI

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार, 28 मई को न्यूज एजेंसी ANI को दिए इंटरव्यू में मतदान, OBC आरक्षण समेत अलग-अलग मुद्दों पर खुलकर बातचीत की। इस दौरान पीएम मोदी ने कश्मीर में धारा 370 हटाने के फैसले पर अपनी राय रखी। इसके साथ उन्होंने लोकसभा चुनाव 2024 में कश्मीर में रिकॉर्ड वोटिंग पर बात की और बताया कि अब घाटी के हालात पूरी तरह से बदल गए हैं।

लोकसभा चुनाव 2024 अपने आखिरी चरण में पहुंच चुका है। 6 चरणों में मतदान संपन्न हो चुके हैं। आखिरी चरण के लिए 1 जून को वोटिंग होगी और 4 जून को चुनाव नतीजे आएंगे। कभी आतंक के साये में रहने वाला जम्मू-कश्मीर की जनता इस बार लोकतंत्र के पर्व में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही है। इस बार कश्मीर में रिकॉर्ड तोड़ वोटिंग हुई हैं। ANI को दिए इंटरव्यू में पीएम मोदी ने इसका जिक्र करते हुए कहा कि कश्मीर की जो स्थिति बदली है उसके संदर्भ में मैं सबसे पहले देश के न्यायतंत्र को धन्यवाद करूंगा।

कश्मीर में रिकॉर्ड वोटिंग पर बोले पीएम मोदी 

कश्मीर में रिकॉर्ड वोटिंग पर पीएम मोदी ने बताया, "मैं चाहूंगा कि कश्मीर की जो स्थिति बदली है उसके संदर्भ में मैं सबसे पहले देश के न्यायतंत्र को प्रार्थना करना चाहता हूं। सरकार के काम करने की रणनीति होती है। उसके लिए कभी मुझे इंटरनेट बंद करना पड़ा, कोई NGO कोर्ट चला गया और कोर्ट में वे मुद्दा बन गया। भले मैंने कुछ समय के लिए इंटरनेट बंद किया था लेकिन आज वहां के बच्चे बहुत गर्व के साथ कहते हैं कि 5 साल से इंटरनेट बंद नहीं हुआ है। 5 साल से हमें सब सुविधाएं मिल रही हैं। कुछ दिन तकलीफ हुई लेकिन अच्छे काम के लिए हुई थी। जो ऐसे NGO हैं जिन्होंने अदालतों के भरोसे लड़ाई शुरू की है उनसे देश को बचाना बहुत जरूरी है।

 धारा 370 सिर्फ 4-5 परिवारों का एजेंडा था-पीएम मोदी 

वहीं, धारा 370 हटाने के फैसले पर पीएम मोदी ने बताया, धारा 370 सिर्फ 4-5 परिवारों का एजेंडा था, ये न तो कश्मीर के लोगों का एजेंडा था और न ही देश के लोगों का एजेंडा था। अपने फायदे के लिए उन्होंने 370 की ऐसी दीवार बनाई थी और कहते थे कि 370 हटाओगे तो आग लग जाएगी। पीएम ने आगे कहा कि आज ये सच हो गया है कि 370 हटने के बाद और एकता का एहसास हो रहा है। कश्मीर के लोगों में अपनेपन की भावना बढ़ रही है और इसलिए इसका सीधा परिणाम चुनाव, पर्यटन में भी दिख रहा है। 

Advertisement

इंटरव्यू में पीएम मोदी ने लोकसभा चुनाव में NDA की जीत का दावा दोहराया तो इस बार के चुनाव में पश्चिम बंगाल में बड़े परिवर्तन की भी बात कही। पीएम ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 में BJP को सबसे ज्यादा सफलता इस बार पश्चिम बंगाल में मिल रही है। बंगाल के चुनाव में TMC अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही है।

यह भी पढ़ें: '101 गाली खाकर गाली प्रूफ बन गया हूं', PM का विपक्ष पर तंज

Advertisement

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 28 May 2024 at 11:44 IST