अपडेटेड 6 June 2025 at 23:03 IST
जस्टिन ट्रडो के कार्यकाल में भारत और कनाडा के बीच काफी तनाव भरा माहौल रहा। दोनों देशों के बीच बीते कुछ समय में काफी तनाव देखने को मिला। इस बीच कनाडा के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने भारत के प्रधानमंत्री को फोन करके उन्हें G7 में शामिल होने का न्योता दिया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को बताया कि उन्होंने कनाडा के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री मार्क कार्नी से बातचीत की और उन्हें हाल ही में हुए चुनावों में मिली जीत पर बधाई दी। पीएम मोदी ने 15 से 17 जून तक अल्बर्टा के कनानास्किस में होने वाले आगामी 51वें जी7 शिखर सम्मेलन में भारत की भागीदारी की भी पुष्टि की।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा, "कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी का फोन आने पर खुशी हुई। उन्हें हाल ही में हुए चुनावों में मिली जीत पर बधाई दी और इस महीने के अंत में कनानास्किस में होने वाले जी7 शिखर सम्मेलन में आमंत्रित करने के लिए उनका धन्यवाद किया।"
प्रधानमंत्री मोदी ने भारत और कनाडा को लोगों के बीच गहरे संबंधों से बंधे जीवंत लोकतंत्र बताया। उन्होंने कहा, "हम आपसी सम्मान और साझा हितों के आधार पर नए जोश के साथ मिलकर काम करेंगे।"
इस साल कनानास्किस में G7 शिखर सम्मेलन का महत्व और भी बढ़ गया है, क्योंकि यह G7 की 50वीं वर्षगांठ के साथ मेल खाता है। इस समूह में दुनिया की सात सबसे बड़ी उन्नत अर्थव्यवस्थाएँ शामिल हैं: कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, यूनाइटेड किंगडम और संयुक्त राज्य अमेरिका, जिसमें यूरोपीय संघ भी भाग ले रहा है।
पब्लिश्ड 6 June 2025 at 23:03 IST