अपडेटेड 22 May 2025 at 15:00 IST
'जब सिंदूर बारूद बन जाता है तो... दुनिया और देश के दुश्मनों ने देख लिया', राजस्थान में PM मोदी की ललकार
बीकानेर में पहलगाम आतंकी हमले का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा, दुनिया और देश के दुश्मनों ने भी देखा कि जब सिंदूर बारूद बन जाता है तो नतीजा क्या होता है।
- प्रधान सेवक नरेंद्र मोदी
- 4 min read

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के बीकानेर में एक बार फिर आतंक पर करारा प्रहार किया। साथ पाकिस्तान को खुली चुनौती देते हुए साफ कर दिया कि अब अगर भारत की ओर आंख उठाने की हिमाकत की तो उसका अंजाम कल्पना से परे होगा। पीएम मोदी गुरुवार को राष्ट्र को करोड़ों की परियोजनाओं का सौगात देने राजस्थान पहुंचे थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मैंने आतंकियों को मिट्टी में मिलाने की सौगंध खाई है। अब हर आतंकी हमले का मुंहतोड़ जवाब मिलेगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, एयरस्ट्राइक के बाद मैं चुरू में आया था और मैंने कहा था। 'सौगंध मुझे इस मिट्टी की, मैं देश नहीं मिटने दूंगा, मैं देश नहीं झूकने दूंगा'। आज मैं राजस्थान की धरती से देशवासियों से कहना चाहता हूं- 'जो सिंदूर मिटाने निकले थे, उन्हें मिट्टी में मिलाया है। जो हिंदूस्तान का लहू बहाते थे, आज कतरे-कतरे का हिसाब चुकाया है, जो सोचते थे भारत चुप रहेगा आज वह घरों में दुबके पड़े हैं। जो अपने हथियारों पर घमंड करते थे, आज वह मलबे के ढेर में दबे हुए हैं।
जब सिंदूर बारूद बन जाता है तो…-PM मोदी
बीकानेर में पहलगाम आतंकी हमले का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 22 तारीख के हमले के जवाब में हमने 22 मिनट में आतंकियों के 9 सबसे बड़े ठिकाने तबाह कर दिए। दुनिया और देश के दुश्मनों ने भी देखा कि जब सिंदूर बारूद बन जाता है तो नतीजा क्या होता है। यह शोध-प्रतिशोध का खेल नहीं, यह न्याय का नया स्वरूप है, यह ऑपरेशन सिंदूर है। यह सिर्फ आक्रोश नहीं है, यह समर्थ भारत का रौद्र रूप है, यह भारत का नया स्वरूप है। पहले घर में घुसकर किया था वार, अब सीधा सीने पर किया प्रहार है।
आतंकियों को मिट्टी में मिलाने का संकल्प जारी रहेगा-PM मोदी
पहलगाम आतंकी हमले पर दुख जताते हुए पीएम मोदी ने कहा, 22 अप्रैल को आतंकवादियों ने धर्म पूछकर हमारी बहनों की मांग का सिंदूर उजाड़ दिया था। वह गोलियां पहलगाम में चली थी लेकिन उन गोलियों से 140 करोड़ देशवासियों का सीना छलनी हुआ था। इसके बाद हर देशवासी ने एकजुट होकर संकल्प लिया था कि आतंकियों को मिट्टी में मिला देंगे, उन्हें कल्पना से भी बड़ी सजा देंगे। आज आपके आशीर्वाद से, देश की सेना के शौर्य से, हम सब उस प्रण पर खरे उतरे हैं।
Advertisement
ऑपरेशन सिंदूर को ऐसे दिया गया अंजाम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ऑपरेशन सिंदूर ने आतंकवाद से निपटने के तीन सूत्र तय कर दिए हैं-1) भारत पर आतंकी हमला हुआ तो करारा जवाब मिलेगा, समय हमारी सेनाएं तय करेंगी, तरीका भी हमारी सेनाएं तय करेंगी और शर्तें भी हमारी होगी। 2) एटम बम की गीदड़ भभकियों से भारत डरने वाला नहीं है और 3) हम आतंक के आकाओं और आतंकी सरपरस्त सरकार को अलग-अलग नहीं देखेंगे, उन्हें एक ही मानेंगे। पूरी दुनिया में पाकिस्तान की पोल खोलने के लिए हमारे देश के 7 अलग-अलग प्रतिनिधिमंडल पूरे विश्व भर में पहुंच रहे हैं, इसमें देश के सभी राजनीतिक दलों के लोग, विदेश नीति के जानकार, गणमान्य नागरिक हैं, अब पाकिस्तान का असली चेहरा पूरी दुनिया को दिखाया जाएगा।
पीएम मोदी ने राजस्थान को दी कड़ी सौगात
बता दें कि गुरुवार, 22 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चूरू-सादुलपुर रेल लाइन (58 किमी) की आधारशिला रखी तथा सूरतगढ़-फलोदी (336 किमी), फुलेरा-डेगाना (109 किमी), उदयपुर-हिम्मतनगर (210 किमी), फलोदी-जैसलमेर (157 किमी) तथा समदड़ी-बाड़मेर (129 किमी) रेल लाइन विद्युतीकरण एवं राजस्थान के लिए 26,000 करोड़ रुपये की जनकल्याणकारी परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित कीं।
Advertisement
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 22 May 2025 at 15:00 IST