अपडेटेड 10 January 2025 at 08:10 IST
'मैं भी इंसान हूं भगवान नहीं, गलतियां मुझसे भी होती हैं', PM मोदी ने अपने पहले पॉडकास्ट में कह डाली कई बड़ी बातें
जेरोधा के कॉ-फाउंडर निखिल कामथ के पॉडकास्ट में पीएम मोदी बतौर अतिथि पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मजेदार अंदाज में अहम मुद्दों पर बातचीत की।
- प्रधान सेवक नरेंद्र मोदी
- 3 min read

PM Modi: प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय बिजनेसमैन निखिल कामथ संग एक पॉडकास्ट शो 'पीपल बाई डब्ल्यूटीएफ' में खुलकर बात की। इस दौरान उन्होंने इसे अपना पहला पॉडकास्ट बताते हुए कहा कि मैं भी इंसान हूं भगवान नहीं, गलतियां मुझसे भी होती हैं। इसका एक ट्रेलर भी जारी किया गया है।
जेरोधा के कॉ-फाउंडर निखिल कामथ के पॉडकास्ट में पीएम मोदी बतौर अतिथि पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मजेदार अंदाज में अहम मुद्दों पर बातचीत की। पीएम मोदी के रोचक अंदाज ने लोगों को आकर्षित किया। इंटरव्यू में पीएम मोदी ने कई मुद्दों पर बातचीत की जिसमें राजनीति में युवाओं की भूमिका, दुनिया में युद्ध की स्थिति, बतौर प्रधानमंत्री उनका पहला कार्यकाल दूसरा कार्यकाल से कितना अलग रहा समेत तमाम मुद्दे शामिल रहे।
पीएम मोदी ने रीशेयर किया पॉडकास्ट का ट्रेलर
इस पॉडकास्ट का एक ट्रेलर जारी किया गया है जिसे पीएम मोदी ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर रीशेयर किया है। इसके कैप्शन में प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा- 'मुझे आशा है कि आप सभी इसका उतना ही आनंद लेंगे जितना हमने आपके लिए इसे बनाने में लिया!'
मिशन लेकर आएं एमबिशन नहीं- पीएम मोदी
निखिल कामथ ने पीएम मोदी से सवाल पूछा कि अगर किसी युवा को राजनेता बनना है तो ऐसा कौन सा टैलेंट होना चाहिए जिसे परखा जा सके? जवाब में पीएम मोदी बोले- 'राजनीति में निरंतर अच्छे लोग आते रहने चाहिए। युवाओं को मिशन लेकर आना चाहिए एमबिशन लेकर नहीं। जब मैं मुख्यमंत्री बना तो मेरा एक भाषण था। मैंने सार्वजनिक रूप से कहा था कि मैं भी मनुष्य हूं देवता नहीं हूं। गलतियां मुझसे भी होती रहती है।'
Advertisement
दुनिया में युद्ध की स्थिति पर क्या बोले प्रधानमंत्री?
इसके बाद अगला सवाल दुनिया में युद्ध की स्थिति पर पूछा गया। इसके जवाब में प्रधानमंत्री ने कहा, 'इस संकट के समय हमने हमेशा कहा है कि हम न्यूट्रल नहीं है। मैं शांति के पक्ष में हूं।'
बतौर PM नरेंद्र मोदी का पहला कार्यकाल दूसरे कार्यकाल से कैसे अलग रहा? इस पर पीएम मोदी मजाकिया लहजे में बोले, 'पहले कार्यकाल में तो लोग मुझे समझने की कोशिश करते थे और मैं भी दिल्ली को समझने की कोशिश कर रहा था।'
Advertisement
पीएम मोदी कई मुद्दों पर रखेंगे विचार
बता दें कि बता दें कि इस पॉडकास्ट का ट्रेलर गुरुवार को जारी किया गया है जिसमें इंटरव्यू की कुछ झलकियां दिखाई गई हैं। 2 मिनट 13 सेकंड के ट्रेलर में कई रोचक मोमेंट हैं। पूरा इंटरव्यू निखिल कामथ के YouTube चैनल पर जल्द ही जारी होगा। इसमें तमाम मुद्दों पर प्रधानमंत्री मोदी के विचारों को सुना और समझा जा सकेगा।
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 10 January 2025 at 08:10 IST