अपडेटेड 21 September 2024 at 17:19 IST
Women Safety Hacks: जॉब के चलते रात में करना पड़ता है सफर? तो महिलाएं इन टिप्स को करें फॉलो
Women Safety Tips: कई बार किसी न किसी वजह से महिलाओं को रात में सफर करना पड़ता है। ऐसे में इस दौरान कुछ टिप्स को फॉलो करके खुद को सुरक्षित रख सकती हैं।
- लाइफस्टाइल न्यूज़
- 3 min read

Travel Hacks For Women: पिछले कुछ सालों में महिलाओं के साथ होने वाले अपराधों की संख्या में काफी ज्यादा इजाफा हुआ है। आए दिन देश के किसी न किसी हिस्से में महिला घिनौने अपराध का शिकार हो रही हैं। ऐसे में महिलाओं को अपनी सुरक्षा का ध्यान खुद ही रखना होगा। खासकर यह विषय उन महिलाओं के लिए चिंता बना हुआ है, जो कामकाजी हैं और जॉब के चलते देर रात उन्हें सफर करना पड़ता है। ऐसे में आज हम आपको कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं, जिसे फॉलो करके आप खुद को काफी हद तक सुरक्षित रख सकती हैं।
वैसे तो महिलाएं आज न तो दिन में सुरक्षित हैं न रात में, लेकिन वह खुद को दिन भी फिर भी सुरक्षित महसूस करती हैं। हालांकि रात का सफर चिंता का विषय बना हुआ है। ऐसे में अगर आपको भी नौकरी या फिर किसी और कारणवश रात में सफर करना पड़ता है, तो कुछ बातों का खास ध्यान रखें और नीचे बताए गए टिप्स को फॉलो करें। इससे आप काफी हद तक खुद को सुरक्षित रख सकती हैं।
देर रात करती हैं सफर? तो इन टिप्स को करें फॉलो
अकेले सफर करने से बचें
अगर आप कामकाजी महिला हैं और आपको देर रात में सफर करना पड़ता है, तो ऐसे में अगर संभावना हो, तो साथ में किसी दोस्त, परिवार के सदस्य या किसी टैक्सी सेवा के साथ सफर करें।
शेयर करें गाड़ी और ड्राइवर की जानकारी
जब भी आप देर रात या दिन में भी अकेले सफर करें, तो घर वालों को या किसी दोस्त को गाड़ी के नंबर प्लेट की फोटो और ड्राइवर से जुड़ी जानकारी भेजें।
Advertisement
फोन रखें चार्ज
जब भी आप देर रात या अकेले सफर करें, तो अपना मोबाइल फोन चार्ज रखें और जरूरत पड़ने पर गंभीर आपातकालीन संख्या को तुरंत डायल करें। साथ ही अपने परिजनों या आसपास के किसी जानकार व्यक्ति को संपर्क करें।
लोकेशन शेयर करें
जब भी आप देर रात या अकेले सफर करें तो अपने घरवालों को अपनी लाइव लोकेशन जरूर भेजें। साथ ही ऑफिस या जहां से भी आप जहां जा रही हैं, वहां तक की पूरी जानकारी उन्हें भेजें।
Advertisement
ऑफिस कैब का करें इस्तेमाल
अगर आप नाइट शिफ्ट में काम करती हैं, तो हमेशा ऑफिस की गाड़ी से ही जाने की कोशिश करें। रात में खुद से बुक की गई कैब का इस्तेमाल करना असुरक्षित होता है।
शॉर्टकट रास्तों से बचें
अगर आप देर रात सफर कर रही हैं, तो घर जल्दी पहुंचने के चक्कर में शार्टकट रास्तों का सहारा न लें। ऐसा करने से बचें। अगर ड्राइवर शॉर्टकट की बात करें, तो उसे वहीं मना कर दें।
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं। REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
Published By : Sadhna Mishra
पब्लिश्ड 21 September 2024 at 17:19 IST