अपडेटेड 14 December 2025 at 20:31 IST

Money Plant: सर्दियों में पीले पड़े मनी प्लांट की कैसे करें केयर? हरा-भरा रखने का ये है आसान तरीका

Winter Money Plant Care: ठंड की वजह से अगर आपके घर का भी मनी प्लांट पीला पड़ गया है, तो इन आसान टिप्स को फॉलो करके छुटकारा पा सकते हो। आइए आपको बताते हैं कैसे...

Winter Money Plant Care
Winter Money Plant Care | Image: Freepik

Winter Money Plant Care: सर्दियों के मौसम में पेड़-पौधों पर काफी असर पड़ता है। इस मौसम में कई इंडोर प्लांट्स की ग्रोथ धीमी हो जाती है और मनी प्लांट भी इनमें से एक पौधा है। ठंड की वजह से इसके पत्ते पीले पड़ने लगते हैं और झड़ने लगते हैं। ऐसे में लोग अक्सर कंफ्यूज हो जाते हैं कि मनी प्लांट की सही तरीके से देखभाल कैसे करें। तो चलिए आपको बताते हैं कि मनी प्लांट की विंटर केयर कैसे करें, जो आपके पौधे को हेल्दी रखने में मदद कर सकती है।

सर्दियों में मनी प्लांट को इंडोर शिफ्ट कर दें

सर्दियों में मनी प्लांट के लिए सबसे बड़ा खतरा बाहर गिरने वाली ओस से होती है। ओस की वजह से पौधे की पत्तियां धीरे-धीरे पीली होने लगती हैं और झड़ने लगती हैं। अगर आपने मनी प्लांट को बाहर रखा है, तो ठंड शुरू होते ही इसे बाहर से हटाकर घर के अंदर रख लेना चाहिए। पौधे को ऐसी जगह रखना चाहिए जहां पर पर्याप्त रोशनी आती हो।

सर्दियों में पानी और खाद सही मात्रा में दें

अक्सर लोग सर्दियों में मनी प्लांट को जरूरत से ज्यादा पानी या खाद दे देते हैं, ये भी एक वजह होती है, जिसकी वजह से पौधा खराब होने लगता है। इसी वजह से सर्दियों में मनी प्लांट को हर 2 से 3 महीने में ही खाद देना चाहिए। ज्यादा खाद देने से पत्ते पीले पड़ सकते हैं। वहीं पानी देने में भी सावधानी बरतना जरूरी होता है। मिट्टी में नमी बनी रहनी चाहिए लेकिन पानी जमा नहीं होना चाहिए होता है।

खराब मनी प्लांट से ऐसे उगाएं नया पौधा

अगर आपका मनी प्लांट खराब हो रहा है तो घबराने की जरूरत नहीं है। आप इससे हेल्दी कटिंग कर सकते हैं या फिर आप नया पौधा उगा सकते हैं। इसके लिए एक हेल्दी शाखा चुनें जिसमें कम से कम तीन नोड्स हों। नीचे की दो-तीन पत्तियां हटा दें और कटिंग को पानी में लगा दें। कुछ ही दिनों में जड़ें निकलने लगेंगी और आपका नया मनी प्लांट तैयार हो जाता है।

Advertisement

यह भी पढ़ें: करीना कपूर अपने बेटों तैमूर-जेह संग लियोनेल मेसी से मिलने को तैयार-Photo

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 14 December 2025 at 20:31 IST