अपडेटेड 21 November 2025 at 23:57 IST
Plant Care : मनी प्लांट की पत्तियां पड़ रही हैं पीली? इन गलतियों से बचें, पौधा रहेगा हमेशा हरा-भरा
सर्दियों में मनी प्लांट की पत्तियां पीली पड़ जाती है और धीरे-धीरे पौधा खराब होने लगता है, ऐसे में सही तरीके से पानी देना, रोशनी और घर में बने खाद से कुछ सरल उपाय अपनाएं जा सकते हैं। जिससे पौधा हमेशा हरा-भरा रहेगा।
- लाइफस्टाइल न्यूज़
- 2 min read

सर्दियों के मौसम में तापमान गिरने और धूप की कमी के कारण घर के अंदर रखे मनी प्लांट (Epipremnum aureum) की पत्तियां अक्सर पीली पड़ जाती हैं। दरअसल, सर्दियों में पौधा कम बढ़ता है ऐसे में पानी और पोषक तत्वों की जरूरत घट जाती है। इस दौरान पौधे को ज्यादा पानी देना, तेज धूप में रखना या मिट्टी में जलभराव जैसी छोटी‑छोटी गलतियां जड़ें सड़ने और पत्तियों के पीले होने का मुख्य कारण बन जाती है। इसलिए सभी चीजें बैलेंस करके चलना काफी जरूरी है।
मनी प्लांट को पानी देने का सही तरीका आपको पता होना चाहिए। सर्दियों में मिट्टी पूरी तरह सूखी होने पर ही पानी दें। गमले की सतह से 2 से 3 सेमी नीचे तक सूखी हो तभी पानी दें। साथ ही पानी डालते समय अगर ज्यादा पानी हो जाए तो तुरंत एक्ट्रा पानी बाहर निकाल दें। ज्यादा जलभराव से जड़ें सड़ती हैं, जिससे पोषक तत्व मिलने बंद हो जाते हैं और पत्तियां पीली पड़ जाती हैं।
कैसी जगह रखे मनी प्लांट?
मनी प्लांट को दिन की रोशनी काफी पसंद है। इसे ऐसी जगह रखें जहां सुबह की हल्की धूप या छनी हुई रोशनी मिलती हो। वहीं ज्यादा ठंड (10 डिग्री से नीचे) या सीधी धूप दोनों ही पत्तियों को नुकसान पहुंचा सकते हैं। पत्तियों की सफाई भी जरूरी होती है, इसलिए धूल और कीटों को हटाने के लिए पत्तियों को नम कपड़े से पोंछें। साथ ही गमले के नीचे किचन टॉवेल या पत्थर रखें ताकि ज्यादा पानी भर जाए तो गंदगी ना हो। क्योंकि मनी प्लांट को साफ-सफाई पसंद होती है।
घर पर नेचुरल जैविक खाद ऐसे बनाएं
इसके अलावा आप खुद से भी खाद बना सकते हैं, इसके लिए आपको आधा चम्मच चायपत्ती को आधा लीटर गुनगुने पानी में घोलें, ठंडा होने पर पौधे में डालें महीने में ऐसा एक बार करें। इसके अलावा एक चौथाई चम्मच कॉफी पाउडर को आधा लीटर पानी में मिलाकर डालने से भी पौधो को अच्छी खाद मिलती है। इन नेचुरल जैविक खादों से मिट्टी की संरचना सुधरती है और पौधे को जरूरी नाइट्रोजन मिलता है।
Advertisement
सर्दियों में मनी प्लांट की देखभाल के लिए पानी, रोशनी, सफाई और उचित ड्रेनेज पर खास ध्यान देना जरूरी है। घर में उपलब्ध साधारण सामग्री से तैयार किए गए जैविक खाद पौधे को हरा‑भरा रखने में मददगार होते हैं। इन सरल उपायों को अपनाकर आप पूरे सर्दी अपने घर को सकारात्मक ऊर्जा और समृद्धि का प्रतीक बना सकते हैं।
Advertisement
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 21 November 2025 at 23:57 IST