अपडेटेड 21 November 2025 at 22:13 IST

दुबई एयर शो तेजस फाइटर जेट क्रैश में हिमाचल के सपूत ने गंवाई जान, सीएम सुक्खू ने जताया शोक, कहा- देश ने साहसी पायलट खो दिया

Tejas Crash In Dubai : दुबई एयर शो में भारतीय वायुसेना का स्वदेशी हल्का लड़ाकू विमान LCA तेजस कांगड़ा निवासी स्क्वाड्रन लीडर नमन स्याल उड़ा रहे थे। एयर शो में डेमोंस्ट्रेशन फ्लाइट के दौरान अचानक ये बड़ा हादसा हो गया।

Follow : Google News Icon  

Dubai Tejas Plane Crash : दुबई एयर शो से एक ऐसी वीडिया सामने आई है, जिसकी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता था। एयर शो में जिस भारतीय तेजस फाइटर जेट ने हैरतअंगेज करतब दिखए, वो क्रैश हो गया। इस बड़े हादसे में भारत ने अपना एक बहादुर और साहसी पायलट खो दिया।

दुबई एयर शो में भारतीय वायुसेना का स्वदेशी हल्का लड़ाकू विमान LCA तेजस हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा निवासी स्क्वाड्रन लीडर नमन स्याल उड़ा रहे थे। एयर शो में डेमोंस्ट्रेशन फ्लाइट के दौरान विमान अचानक क्रैश हो गया। दुबई में हजारों लोगों ने इस हादसे को अपनी आंखों से देखा।

सीएम ने जताया दुख

ये हादसा उस वक्त हुआ जब विमान हवा में करतब दिखाते हुए शानदार मोड़ ले रहा था, तभी अचानक उसने नियंत्रण खो दिया। इस बाद कुछ ही सेकंड में विमान नीचे सीधा जमीन पर टकरा गया और जोरदार धमाके के साथ आसमान में काले धुएं का गुबार छा गया। इस हादसे पर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने दुख जताते हुए X पर लिखा- "दुबई एयर शो में हुए तेजस विमान हादसे में वीर सपूत नमन स्याल के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद और हृदयविदारक है। देश ने एक बहादुर, कर्तव्यनिष्ठ और साहसी पायलट खो दिया है।"

तेजस फाइटर जेट क्रैश पर एक चश्मदीद मनोज कुमार टुटेजा कहते हैं कि यह एक नेगेटिव G मैनूवर कर रहा था। वह उस समय पहले से ही काफी नीचे था और फिर वह संभला और सीधे जमीन पर जा गिरा। उसके बाद एक बहुत बड़ा आग का गोला उठा, मैंने अपनी जिंदगी में कभी ऐसा महसूस नहीं किया।

Advertisement

ये भी पढ़ें: बाबा सिद्दीकी को मरवाने के बाद मुझे छोड़ दिया गला कटवाने के लिए, गोदारा भाई का धन्यवाद वो...', NCP नेता की हत्या का दावा कर जारी किया VIDEO

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 21 November 2025 at 22:06 IST