अपडेटेड 21 November 2025 at 20:34 IST
'बाबा सिद्दीकी को मरवाने के बाद मुझे छोड़ दिया गला कटवाने के लिए, गोदारा भाई का धन्यवाद वो...', NCP नेता की हत्या का दावा कर जारी किया VIDEO
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के मुख्य आरोपी गैंगस्टर जीशान अख्तर ने एक वायरल वीडियो में अपना अपराध कबूल किया है। हत्या के बाद विदेश भागे जीशान ने रोहित गोदारा गैंग जॉइन कर लिया है। उसने लॉरेंस बिश्नोई और अनमोल बिश्नोई को "गद्दार" बताते हुए उन पर साजिश रचने का आरोप लगाया है।
- भारत
- 3 min read
Baba Siddique Murder Case : गैंगस्टर्स की दुनिया में एक नया तूफान खड़ा हो गया है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के फरार मुख्य आरोपी गैंगस्टर जीशान अख्तर की एक कथित वीडियो वायरल हो रही है। इस वीडियो में स्वीकार किया है कि उसने ही पूर्व महाराष्ट्र मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या को अंजाम दिया था।
इस वीडियो में फरार गैंगस्टर जीशान अख्तर न केवल अपना अपराध कबूल कर रहा है, बल्कि लॉरेंस बिश्नोई और उसके भाई अनमोल बिश्नोई पर देश के साथ गद्दारी के गंभीर आरोप लगा रहा है। इसके साथ ही, वह गैंगस्टर रोहित गोदारा का नाम लेकर लॉरेंस बिश्नोई और अनमोल बिश्नोई समेत अपने दुश्मनों को खुली धमकी दे रहा है।
गैंगवार में नई जंग का संकेत
12 अक्टूबर, 2024 को मुंबई में हुई बाबा सिद्दीकी की हत्या में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम शामिल है। सामने आए वीडियो में जीशान अख्तर स्पष्ट रूप से कहता है, "लॉरेंस के कहने पर मैंने ही बाबा सिद्दीकी को मारा। हत्या के बाद मुझे गला कटवाने के लिए छोड़ दिया।" वह बताता है कि हत्या के बाद वह विदेश भाग गया था, लेकिन अब वह रोहित गोदारा के गैंग का हिस्सा बन चुका है।
जीशान वीडियो में न केवल अपनी भूमिका स्वीकार कर रहा है, बल्कि पूरे कांड के पीछे की साजिश का पर्दाफाश भी कर रहा है। वो साफ तौर पर कह रहा है कि अब सबसे बदला लिया जाएगा। यह वीडियो गैंगवार में नई जंग का संकेत है, जहां गुटों के बीच विश्वासघात की कहानी सामने आ रही है।
Advertisement
बिश्नोई भाइयों पर गद्दारी का आरोप
वीडियो का सबसे चौंकाने वाला हिस्सा लॉरेंस बिश्नोई और अनमोल बिश्नोई पर लगाए गए आरोप हैं। जीशान उन्हें "गद्दार" करार देते हुए कहता है कि हत्या की साजिश इन्हीं दोनों ने रची थी। उसके मुताबिक, बिश्नोई भाइयों ने उसे हत्या के लिए उकसाया, लेकिन बाद में खुद ही उसका पीछा करने लगे। जीशान वीडियो में दावा करता है कि "वे मेरे गले पर तलवार चला रहे थे, लेकिन मैं बच गया।"
बिश्नोई गैंग की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। जीशान आगे कहता है कि लॉरेंस और अनमोल देशद्रोहियों के साथ मिले हुए हैं और खालिस्तानियों से उनके गहरे रिश्ते हैं। वह पाकिस्तान के कुख्यात गैंगस्टर शहजाद भट्टी से अपनी मुलाकात का भी जिक्र करता है।
Advertisement
'IPS बनने का था सपना'
वीडियो में जीशान की भावुकता भी झलकती है। वह बताता है कि वह पढ़ाई में बहुत होशियार था। बचपन में उसका सपना IPS अधिकारी बनने का था, लेकिन किस्मत ने उसे अपराध की दुनिया में धकेल दिया। इसके बाद जीशान, लॉरेंस और अनमोल बिश्नोई को सीधी चुनौती देता है। वो वीडियो में चेतावनी देते हुए कहता है, "रोहित गोदारा भाई और मैं मिलकर तुम्हें छोड़ेंगे नहीं। हम तुम दोनों को मार डालेंगे।"
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड
12 अक्तूबर, 2024 की रात मुंबई के बांद्रा इलाके में NCP के नेता और पूर्व विधायक बाबा सिद्दीकी की हत्या कर दी गई थी। बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में जीशान अख्तर, शुभम लोनकर और जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई के साथ आरोपी है। अख्तर अख्तर पर इस मामले के मुख्य साजिशकर्ता होने का आरोप है।
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 21 November 2025 at 20:33 IST