अपडेटेड 18 October 2024 at 09:36 IST
'मेरी स्किन डार्क हो रही है'... ये गलती आपके चेहरे को बना सकती है काला, जानें
How can I stop my skin from darkening? मेरा चेहरा काला क्यों हो रहा है? त्वचा के काले होने का कारण क्या है? जानें इस लेख के माध्यम से...
- लाइफस्टाइल न्यूज़
- 2 min read

Why does my skin get dark so easily? कुछ लोगों की स्किन अचानक से बदलने लगती है। उनकी त्वचा काली पड़ने लगती है और उन्हें उसके पीछे के कारण के बारे में भी पता नहीं होता। यह सब केवल टैनिंग के कारण नहीं होता बल्कि हमारी कुछ स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं भी इसके लिए जिम्मेदारी होती हैं। इसके अलावा कुछ आदतें भी आपकी स्किन को काली कर सकती हैं। ऐसे में इसके कारणों के बारे में पता होना जरूरी है।
आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि आपकी स्किन काली क्यों पड़ती जा रही है या चेहरा काला क्यों हो रहा है? पढ़ते हैं आगे…
मेरा चेहरा अचानक काला क्यों हो गया है? (My skin is getting darker for no reason?)
- आज के समय में लोग ज्यादा स्ट्रेस लेना शुरू कर देते हैं, जिसके कारण हमारे हारमोंस इनबैलेंस हो जाते हैं और वह स्किन से ज्यादा तेल छोड़ना शुरू कर देते हैं, जिसके कारण हमारी त्वचा का कलर बदल सकता है। ऐसे में स्ट्रेस को कम करना जरूरी है।
- जो लोग अधिक मात्रा में स्मोकिंग करते हैं उन्हें भी इस समस्या का सामना करना पड़ सकता है। बता दें कि स्मोकिंग के कारण व्यक्ति को त्वचा से संबंधित कई समस्या हो सकती हैं।
- जो लोग सही प्रकार से स्किन केयर नहीं कर पाते, उदाहरण के तौर पर जो लोग मेकअप रिमूव नहीं करते या बाहर निकलने से पहले सनस्क्रीन का इस्तेमाल नहीं करते, उन लोगों की त्वचा डार्क हो सकती है।
- कुछ लोग खराब डाइट लेना शुरू कर देते हैं। खराब डाइट का मतलब है कि अपनी डाइट में जरूरी विटामिन या मिनरल्स नहीं जोड़ते हैं, जिसके कारण उनकी स्किन खराब हो सकती है।
- बता दें कि अधिक मात्रा में सन के सामने रहने से भी व्यक्ति की स्किन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है।
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं। REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
Published By : Garima Garg
पब्लिश्ड 18 October 2024 at 09:36 IST