अपडेटेड 28 December 2025 at 21:44 IST
Vaseline Hacks: सिर्फ स्किन नहीं, इन 5 अलग-अलग तरीकों से करें वैसलीन का इस्तेमाल; रोजाना की मुश्किलें हो जाएंगी आसान
Vaseline Hacks: क्या आप जानते हैं कि स्किन के अलावा वैसलीन को आप रोजाना की मुश्किलों को खत्म करने में इस्तेमाल कर सकते हैं। आइए आपको बताते हैं ऐसे 5 तरीके जहां पर वैसलीन का इस्तेमाल हो सकता है।
- लाइफस्टाइल न्यूज़
- 2 min read

Vaseline Hacks: पेट्रोलियम जेली यानी वैसलीन को लेकर अक्सर लोगों को पता रहता है कि इसे सिर्फ स्किन पर ही लगाया जाता है। हालांकि, डर्मेटोलॉजिस्ट का मानना है कि वैसलीन स्किन को मॉइश्चराइज नहीं करती, बल्कि स्किन में मौजूद नमी को लॉक करने का काम करती है।
भले ही इसका इस्तेमाल स्किन पर करें या न करें, लेकिन रोजाना की जिंदगी में वैसलीन कई छोटे-बड़े कामों को बेहद आसान बना सकती है। इसका लुब्रिकेंट फॉर्मूला इमरजेंसी के वक्त कई परेशानियों का आसान उपाय हो सकता है। आइए जानते हैं पेट्रोलियम जेली के ऐसे ही 5 स्मार्ट हैक्स के बारे में...
मिक्सी के जाम जार को खोलने में मदद
कई बार मिक्सी के जार में गंदगी या नमी फंसने की वजह से वह जाम हो जाता है। ऐसे में जार के नीचे या पीछे की तरफ थोड़ा सा पेट्रोलियम जेली लगाकर दो से तीन बार घुमा दें। इससे जाम खुलने लगता है और जार को दोबारा इस्तेमाल करना आसान हो जाता है.
शू शाइनर के लिए करें इस्तेमाल
अगर घर में शू पॉलिश या शाइनर खत्म हो गया है, तो वैसलीन से जूतों में चमक लाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। साफ कपड़े पर थोड़ी सी पेट्रोलियम जेली लेकर जूतों पर हल्के हाथ से रगड़ दें, फिर कुछ ही मिनटों में जूते शाइनी-शाइनी दिखने लगेंगे।
Advertisement
दरवाजों की चरमराहट में इस्तेमाल
दरवाजों के कब्जे समय के साथ जंग या नमी के कारण टाइट हो जाते हैं, जिससे खोलने-बंद करने पर आवाज आने लगती है। इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए दरवाजों के जोड़ों और कब्जों पर थोड़ा सा वैसलीन लगा दें। इससे आवाज बंद हो जाती है और दरवाजा स्मूद तरीके से चलने लगता है।
दीवारों से क्रेयॉन के निशान हटाने में कारगर
घर में छोटे बच्चे हों तो दीवारों पर क्रेयॉन के निशान बना देते हैं। दिवारों पर बने ये निशान काफी खराब दिखते हैं। इन दागों को हटाने के लिए कपड़े में थोड़ा सा पेट्रोलियम जेली लगाकर हल्के हाथ से रगड़ें। ऐसा करने से बिना पेंट खराब किए क्रेयॉन के धब्बे साफ हो जाते हैं।
Advertisement
अटकी जिप हो जाएगी लूज
कपड़ों या पिलो कवर की जिप कई बार अटक जाती है और हिलती तक नहीं है। इससे चेन खराब और टूटने का भी डर होता है। ऐसी में जिप के दोनों किनारों पर थोड़ा सा पेट्रोलियम जेली लगा दें। इसके बाद जिप आसानी से ऊपर-नीचे खिसकने लगती है।
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 28 December 2025 at 21:44 IST