अपडेटेड 13 February 2025 at 08:00 IST
'तुमसे मिलकर लगा जैसे कहीं खो गया हूं...' Kiss Day पर पार्टनर को भेजें ये खास मैसेजेस, चेहरे पर आ जाएगी मुस्कान
Happy Kiss Day: आज 'किस डे' सेलिब्रेट किया जा रहा है। इस दिन आप अपने पार्टनर को प्यार भरे ये मैसेजेस भेज सकते हैं।
- लाइफस्टाइल न्यूज़
- 3 min read

Kiss Day Wishes: 7 फरवरी को रोज डे के साथ शुरू हुआ वैलेंटाइन वीक 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के साथ खत्म हो जाएगा। ऐसे में आज यानी 13 फरवरी को इस वीक का सबसे स्पेशल दिन 'किस डे' सेलिब्रेट किया जा रहा है। ये दिन अपने प्यार को खुलकर बयां करने का दिन होता है। इस दिन को कपल्स बेहद रोमांटिक अंदाज में सेलिब्रेट करते हैं।
इस दिन कपल्स एक-दूसरे को स्पेशल फील कराने के लिए उनके साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हैं। उन्हें फूल, चॉकलेट्स और गिफ्ट्स देते हैं। ऐसे में अगर आप भी अपने पार्टनर को इस खास दिन के मौके पर विश करना चाहते हैं तो आप इन मैसेजेस के जरिए उन्हें स्पेशल फील करा सकते हैं।
किस डे के लिए खास मैसेजेस (special message for kiss day)
1.
तुमसे मिलकर लगा जैसे कहीं खो गया हूं,
खुद को मैं तुम्हारे प्यार में पिघलते हुए पा रहा हूं।
सांसों में बसी हो तुम, दिल की धड़कन में हो तुम,
तुमसे ही तो ये जिंदगी अब बहलती जा रही है।
Advertisement
2.
तुम हो वो आशीर्वाद, जो मेरी ज़िंदगी में है,
तुम हो वो प्यार, जिसे मेरी धड़कन महसूस करती है।
कभी मैं तुमसे दूर चला जाऊं, तो लगने लगता है,
जिंदगी का मतलब खो सा जाता है।
Advertisement
3.
तुमसे ही तो, मैं हर सपने को हकीकत में बदलता हूं,
तुम हो वो रहमत, जिससे अपना हर दिन संजीवित करता हूं।
तुम हो मेरी चांदनी, तुम हो मेरी धड़कन,
तुमसे ही तो, मैं हर पल अपनी ज़िंदगी का मक्सद पाता हूं।
4.
प्यार तुमसे है, और तुमसे ही अब मैं जी रहा हूं,
तुम्हारे बिना, जैसे सारा जहां अधूरा सा लग रहा है।
तुम हो वो राज़, जिसको मैं अपनी धडकनों में छुपा कर रखता हूं,
तुम हो वो ख्वाब, जो मेरी आंखों में बसा रहता हूं।
5.
तुमसे दिल लगाना एक खूबसूरत ख्वाब सा है,
तुमसे मोहब्बत करना अब मेरा अपना राज़ सा है।
तुम हो वो वजह, जिससे हर खुशी मिलने की वजह है,
तुम हो वो ख्वाब, जिससे मेरी पूरी दुनिया सजा है।
6.
जब से तुमसे मिला हूं, दुनिया बदल सी गई है,
खुशबू हो तुम मेरे जीवन में जैसे कोई महकती तितली।
हर पल मैं तुमसे प्यार करता हूं,
इस दिल के हर राज़ को तुमसे ही बांटता हूँ।
7.
तुम्हारी हंसी में छुपी एक रूहानी मिठास है,
तुमसे ही तो मुझे मिले हैं इन लम्हों की खासियत।
हर पल तुम मेरे पास रहो, यही मेरी ख्वाहिश है,
तुमसे ही तो अब हर बात जीने का एहसास है।
8.
कभी खुद से ज्यादा तुमसे प्यार किया है,
तुम मेरी हर खुशी में, हंसी में खो जाते हो।
जिंदगी में तुम हो मेरी सबसे प्यारी लकीर,
तुमसे ही तो हर दिन मेरी रातें रोशन होती हैं।
9.
तुम हो मेरे जीवन का सबसे खूबसूरत हिस्सा,
तुमसे ही तो मेरी दुनिया है इस खास रास्ते पे।
जब से तुमसे प्रेम किया, सब कुछ अच्छा सा हो गया,
तुमसे ही तो मेरा दिल चुराया और अब सब कुछ रोशन हो गया।
10.
तुमसे ही तो, हर लम्हा प्यार में जी रहा हूं,
तुम हो वो जादू, जो हर दर्द को भुला रहा हूं।
तुमसे दूर होने का ख्याल भी डराता है,
क्योंकि तुम हो वो खुशी, जो हर दिन में आ जाती है।
11.
मेरी दुनिया तुम हो, तुम ही मेरी मंजिल हो,
कभी दूर ना जाना, तुम ही मेरी खुशी हो।
तुमसे ही तो है ये दुनिया मेरी रंगीन,
तुमसे ही तो हर सुबह हो मुझे खास।
12.
तुम्हारी आँखों में बसी है वो नशेसी बात,
तुमसे मिलने के बाद मैं हूं खुद से भी साथ।
तुम हो वो प्रेम, जिसकी मुझे तलाश थी,
तुमसे ही तो जीवन में आई खुशियों की हर राह।
Published By : Kajal .
पब्लिश्ड 13 February 2025 at 08:00 IST