अपडेटेड 27 June 2025 at 18:42 IST
Turmeric for Teeth Whitening: अगर आप भी दांतों के पीलापन से परेशान हैं और बाजार के महंगे प्रोडक्ट्स के बजाय कोई नेचुरल समाधान ढूंढ रहे हैं, तो आयुर्वेद और योग विशेषज्ञ के मुताबिक ये कुछ उपाय आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकते हैं। क्योंकि, सिर्फ हल्दी की मदद से दांतों की पीली परत को हटाया जा सकता है और दांतों की प्राकृतिक चमक वापस लाई जा सकती है।
हल्दी में मौजूद कर्क्यूमिन (Curcumin) एक शक्तिशाली एंटीबैक्टीरियल और एंटीइंफ्लेमेटरी तत्व होता है। यह मसूड़ों की सूजन, प्लाक, कैविटी और ओरल इंफेक्शन से लड़ने में मदद करता है। हल्दी एक माइल्ड एब्रेसिव की तरह काम कर दांतों की सतह से दाग-धब्बे हटाकर उन्हें सफेद बनाती है।
सामग्री: आधा चम्मच हल्दी का पाउडर और कुछ बूंदें पानी
एक गाढ़ा पेस्ट तैयार करें और इसे ब्रश पर लगाकर 2 मिनट तक हल्के हाथों से ब्रश करें। अंत में अच्छे से कुल्ला करें। हफ्ते में 2-3 बार उपयोग करने पर फर्क दिखेगा।
सामग्री: 1 चम्मच नारियल तेल + आधी चम्मच हल्दी
दोनों को मिलाकर 5–10 मिनट तक मुंह में घुमाएं, फिर गुनगुने पानी से कुल्ला करें। नारियल तेल में मौजूद लॉरिक एसिड बैक्टीरिया हटाता है और हल्दी मिलाने से दांतों की सफेदी बढ़ती है।
ये दोनों उपाय बिना किसी साइड इफेक्ट के दांतों को सफेद बनाते हैं और साथ ही ओरल हेल्थ से जुड़ी बाकी समस्याओं जैसे बदबू, सूजन और कैविटी को भी कम करते हैं। महंगे केमिकल युक्त टूथ व्हाइटनिंग प्रोडक्ट्स की बजाय, अगर आप प्राकृतिक और आयुर्वेदिक समाधान चाहते हैं, तो हल्दी का ये उपाय आजमाकर देखें। कुछ ही हफ्तों में आपके दांतों की चमक में फर्क नजर आने लगेगा।
यह सुझाव सिर्फ परंपरागत ज्ञान नहीं, बल्कि इसके पीछे वैज्ञानिक आधार भी मौजूद है। हल्दी में कर्क्यूमिन न सिर्फ दांतों से पीलापन हटाता है, बल्कि यह मुंह के बैक्टीरिया को भी खत्म करता है। वहीं, नारियल तेल में मौजूद एंटीसेप्टिक गुण मुंह की दुर्गंध और मसूड़ों की सूजन में राहत देते हैं। इन उपायों का फायदा यह है कि ये पूरी तरह प्राकृतिक हैं, जिससे दांतों की सेंसिटिविटी बढ़ने का खतरा नहीं होता, जैसा कि केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स के साथ होता है। यदि आप नियमित रूप से इन उपायों को अपनाते हैं, तो आपकी स्माइल फिर से दमक उठेगी और ओरल हेल्थ भी बेहतर बनी रहेगी।
पब्लिश्ड 27 June 2025 at 18:42 IST