अपडेटेड 25 June 2025 at 18:21 IST
Advice On Relationships Problems: आज के जमाने में किसी भी रिलेशनशिप में घुसना बेहद आसान है, लेकिन इसे सही तरीके से निभा पाना हर किसी के बस की बात बिल्कुल भी नहीं है। बदलते दौर में रोज कपल गोल्स बदलते हैं, लेकिन अगर आप एक सीरियस रिश्ते में हैं तो कई बातों का ख्याल रखना जरूरी होता है, जिससे आपका अपने पार्टनर से रिश्ता मजबूत हो सके।
वहीं की बार जाने-अनजाने में हम कुछ गलतियां ऐसी भी कर देते हैं, जो बाद में रिश्ता को कमजोर बना सकती हैं और पार्टनर आपके हाथों से निकल सकता है। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कुछ आदतें जिन्हें आपको तुरंत बदलना चाहिए और बताएंगे कुछ आसान टिप्स ताकि आप अपने रिश्ते को मजबूत बना सके।
किसी भी रिलेशनशिप के शुरुवात में सभी चीजें हैप्पी-हैप्पी होती हैं, तो कुछ समय के बाद यही सब चीजें गुस्सा आने का कारण भी बन जाती है। ऐसे में कोशिश करें कि आप अपने पार्टनर को समझें और एक-दूसरे पर भड़कने की जगह आपस में बातचीत करने की कोशिश करें। ऐसा करने से आप दोनों ही खुशी-खुशी अपने रिश्ते को मजबूत कर पाएंगे। वहीं ज्यादातर इस तरह के झगड़े एक्स रिलेशनशिप या लिव-इन में ज्यादा देखे जाते हैं। बेहतर होगा कि आप अपने पार्टनर को सपोर्ट करें।
अपने रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बिताना बेहद जरूरी होता है। अगर आप अपने पार्टनर को समय नहीं देंगे तो वह कुछ समय बाद आपके साथ भी ठीक वैसा ही कर सकता है और इन्हीं सब चीजों के कारण आपका रिश्ता खतरे में या सकता है। कोशिश करें कि आप अपने पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बिताए। इसके लिए आप रोमांटिक डेट प्लान कर सकते हैं या साथ में ट्रिप पर जाना भी बेहतर ऑप्शन साबित हो सकता है। वहीं समय नहीं है तो मूवी नाइट का आइडिया भी बेस्ट साबित हो सकता है।
कई बार कुछ चीजें हम अपने पार्टनर से डिस्कस नहीं कर पाते हैं और यही आपके रिश्ते में तनाव का कारण बन सकता है। ऐसे में आप जबरदस्ती चीजें जानने की कोशिश बिल्कुल भी न करें अन्यथा आपका रिश्ता खतरे में या सकता है। एक-दूसरे को थोड़ा स्पेस दें और बैठकर बात करें। बात करने से आपकी मुश्किल का हल आसानी से निकल जाएगा। इसके अलावा पार्टनर की प्राइवसी में बिना पूछे घुसने की कोशिश न करें। इसमें ज्यादातर हम पार्टनर के दोस्तों से बात करते हैं या चुपके से फोन चेक करने की कोशिश भी करते हैं।
इसी तरह की रिलेशनशिप टिप्स को जानने के लिए आप रिपब्लिक भारत को फॉलो करें।
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं। REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
पब्लिश्ड 25 June 2025 at 17:04 IST