अपडेटेड 9 July 2024 at 17:29 IST
Masoor Dal And Rice Powder Face Pack Benefits in Hindi: तेज धूप के कारण सब लोगों को टैनिंग का सामना करना पड़ता है। ऐसे में बता दें कि यदि चेहरे पर मसूर की दाल और कच्चे चावलों का फेस पैक लगाया जाए तो इससे न केवल टैनिंग की समस्या दूर हो सकती है बल्कि आपकी त्वचा भी दूर हो सकती है। ऐसे में इस फेस पैक के बारे में पता होना जरूरी है।
आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि मसूर की दाल और कच्चे चावल का इस्तेमाल आप चेहरे (How to make a face pack) पर कैसे कर सकते हैं। पढ़ते हैं आगे…
नोट - मसूर की दाल और कच्चे चावल से बना पाउडर आप स्टोर करके भी रख सकते हैं और हफ्ते में दो से तीन बार आप इसका इस्तेमाल चेहरे पर कर सकते हैं लेकिन यदि आपको इस मिश्रण को लगाते वक्त किसी भी तरह की परेशानी महसूस हो तो इसका इस्तेमाल अपनी त्वचा पर करने से पहले एक बार एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं। REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
पब्लिश्ड 9 July 2024 at 17:29 IST