Advertisement

अपडेटेड 9 July 2024 at 17:29 IST

Tan Removal: धूप के कालेपन को दूर करेंगे चावल और मसूर दाल, ऐसे बनाएं Face Pack

What can we mix with masoor dal for face? आप यदि चेहरे की टैनिंग दूर करना चाहते हैं तो उसके लिए आप चावल और मसूर की दाल का इस्तेमाल कर सकते हैं जानते हैं कैसे…

Reported by: Garima Garg
Follow: Google News Icon
Advertisement
tan removal pack
ऐसे बनाएं Face Pack | Image: freepik

Masoor Dal And Rice Powder Face Pack Benefits in Hindi: तेज धूप के कारण सब लोगों को टैनिंग का सामना करना पड़ता है। ऐसे में बता दें कि यदि चेहरे पर मसूर की दाल और कच्चे चावलों का फेस पैक लगाया जाए तो इससे न केवल टैनिंग की समस्या दूर हो सकती है बल्कि आपकी त्वचा भी दूर हो सकती है। ऐसे में इस फेस पैक के बारे में पता होना जरूरी है। 

आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि मसूर की दाल और कच्चे चावल का इस्तेमाल आप चेहरे (How to make a face pack) पर कैसे कर सकते हैं। पढ़ते हैं आगे…

बनाएं मसूर की दाल और कच्चे चावल से फेस पैक (How to make a tan removal pack at home?)

  1. इस फेस पैक को बनाने के लिए चावल के अलावा मसूर की दाल, कॉफी, हल्दी और मुल्तानी मिट्टी का होना बेहद जरूरी है। 
  2. ऐसे में आप दो चम्मच मसूर की दाल, दो चम्मच कच्चे चावल, दो चम्मच कॉफी, चुटकी भर हल्दी और एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी को अच्छे से मिक्स करें और मिक्सी में पीस लें। 
  3. अब बने पाउडर में कच्चे दूध को मिलाएं और बने मिश्रण को 10 से 15 मिनट के लिए अपनी त्वचा पर लगाएं। 
  4. उसके बाद अपनी त्वचा को साधारण पानी से धो लें। ऐसा करने से त्वचा से संबंधित समस्या को दूर करने में सहायता मिल सकती है। 

नोट - मसूर की दाल और कच्चे चावल से बना पाउडर आप स्टोर करके भी रख सकते हैं और हफ्ते में दो से तीन बार आप इसका इस्तेमाल चेहरे पर कर सकते हैं लेकिन यदि आपको इस मिश्रण को लगाते वक्त किसी भी तरह की परेशानी महसूस हो तो इसका इस्तेमाल अपनी त्वचा पर करने से पहले एक बार एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

ये भी पढ़ें - Worst baby names: भूलकर भी न दें अपने बच्चों को ये नाम, पलट जाएगी किस्मत

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

पब्लिश्ड 9 July 2024 at 17:29 IST