अपडेटेड 26 December 2025 at 18:12 IST

Electricity Bill Saving Tips: सर्दियों में ज्यादा आता है बिजली बिल? स्मार्ट हीटर और गीजर से ऐसे पाएं राहत, अपनाएं ये आसान टिप्स

Electricity Bill Saving Tips: सर्दियों में अक्सर बिजली का बिल ज्यादा आ जाता है। स्मार्ट हीटर और गीजर से आप पा सकते हैं राहत। बस इन आसान टिप्स का इस्तेमाल कर लें....

Electricity Bill Saving Tips
Electricity Bill Saving Tips | Image: Freepik

Electricity Bill Saving Tips: सर्दियों के मौसम में ठंड से बचने के लिए हीटर, गीजर और ब्लोअर जैसे घरेलू उपकरणों का इस्तेमाल बहुत किया जाता है। ये उपकरण घर को गर्म और आरामदायक तो बनाते हैं, लेकिन इसका असर सीधे बिजली के बिल पर दिखाई देता है। महीने के आखिर में अचानक बढ़ा हुआ बिल अक्सर लोगों के लिए चिंता का कारण बन जाता है। ऐसे में स्मार्ट तकनीक और सही इस्तेमाल की आदतें आपके बजट को संभाल सकती हैं। आइए आपको बताते हैं कुछ आसान टिप्स के बारे में...

कमाल के फीचर्स के साथ मिलने वाले गीजर और हीटर

आज के समय में बाजार में इनमें WiFi कनेक्टिविटी, ऑटो कट-ऑफ और शेड्यूलिंग जैसे फीचर्स वाले गीजर और हीटर आसानी से मिल जाते हैं। जिनकी मदद से आप इन्हें मोबाइल फोन से कंट्रोल कर सकते हैं। जरूरत के अनुसार समय तय कर गीजर या हीटर को ऑन और ऑफ किया जा सकता है, जिससे बेवजह बिजली खर्च नहीं होती।

नहाने से पहले करें शेड्यूलिंग

स्मार्ट गीजर का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप नहाने से कुछ मिनट पहले ही इसे ऑन कर सकते हैं। तय समय पूरा होते ही यह अपने आप बंद हो जाता है। इससे बिजली की बचत होती है साथ ही ये सेफ होता है।

हीटर का समझदारी से करें इस्तेमाल

स्मार्ट हीटर जरूरत के अनुसार ही गर्मी देता है और सेट किए गए समय के बाद खुद ही बंद हो जाता है। शेड्यूलिंग फीचर के जरिए रातभर हीटर चालू रहने की चिंता भी खत्म हो जाती है। इससे बिजली का खर्च कम होता है और नींद भी बेफिक्र रहती है।

Advertisement

पुराने उपकरणों को भी बनाएं स्मार्ट

अगर आपके घर में पुराने गीजर या हीटर हैं, तो भी आप स्मार्ट तकनीक का फायदा उठा सकते हैं। स्मार्ट प्लग की मदद से पुराने उपकरणों को WiFi से जोड़ा जा सकता है। इसके बाद मोबाइल फोन से उन्हें कंट्रोल और शेड्यूल करना आसान हो जाता है।

रेटिंग और तापमान का रखें ध्यान

नए उपकरण खरीदते समय हमेशा BEE रेटिंग जरूर देखें। 5-स्टार रेटिंग वाले गीजर और हीटर कम बिजली खर्च करते हैं। साथ ही, गीजर का तापमान 50 से 55 डिग्री सेल्सियस और हीटर को मीडियम सेटिंग पर चलाने से बिजली की खपत काफी हद तक कम की जा सकती है।

Advertisement

यह भी पढ़ें: Dhurandhar Movie: 1000 करोड़ क्लब में 'धुरंधर' ने मारी एंट्री

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 26 December 2025 at 18:12 IST