अपडेटेड 16 July 2025 at 17:08 IST
Coffee: बारिश के मौसम में सीलन की वजह से जम गई कॉफी? तो फेंके नहीं, इस आसान ट्रिक से करें दोबारा इस्तेमाल
Coffee Hacks: बारिश के मौसम में खानपान की काफी चीजों में सीलन आ जाती है। ऐसे में आप इन कुछ आसान हैक्स के जरिए कॉफी को दोबारा इस्तेमाल करने लायक बना सकते हैं।
- लाइफस्टाइल न्यूज़
- 2 min read

Coffee: कॉफी के डिब्बे में काफी जल्दी सीलन आ जाती है। खासतौर पर बारिश के मौसम में तो कॉफी काफी जल्दी जमने लगती है। कॉफी को हल्की सी हवा लगी और उसने सॉलिड रूप लेना शुरू कर दिया। अगर आप भी अक्सर इस प्रोब्लम को फेस करते हैं तो ये लेख आपके लिए है।
बारिश के मौसम में खानपान की काफी चीजों में सीलन आ जाती है। ऐसे में आप इन कुछ आसान हैक्स के जरिए कॉफी को दोबारा इस्तेमाल करने लायक बना सकते हैं।
मानसून में जमी हुई कॉफी को कैसे करें ठीक?
आपने नोटिस किया होगा कि अक्सर कांच की शीशी में रखी हुई कॉफी जम जाती है। फिर इसे यूज करना काफी मुश्किल हो जाता है। हालांकि, आपको बता दें कि इससे आपकी कॉफी खराब नहीं होती है। इन हैक्स से करें कॉफी को ठीक-
- जमी हुई कॉफी को फिर से इस्तेमाल लायक बनाने के लिए शीशी के अंदर गर्म पानी डालें। कुछ देर शीशी को ऐसे ही रहने दें और जब ये ठंडी हो जाए तो इसे फ्रिज में रख सकते हैं। आपकी लिक्विड कॉफी तैयार है।
- आप इस लिक्विड कॉफी को किसी भी तरह के ड्रिंक या कोल्ड कॉफी बनाने के लिए यूज कर सकते हैं।
- अगर आपको कॉफी को नमी से बचाना है तो नैपकीन में चावल के कुछ दाने रखकर डिब्बे में डाल दो।
- कॉफी को नमी से बचाने के लिए आप डिब्बे में स्टील का चम्मच डालने से भी बचें। इसकी ठंडक से कॉफी में जल्दी सीलन पड़ जाती है।
- इसके अलावा, जमी हुई कॉफी के काफी इस्तेमाल हैं। आप इसे चेहरे पर लगा सकते हैं। ये आपकी स्किन के लिए नैचुरल स्क्रबर के रूप में काम करेगा।
- सीलन की बदबू मिटाने के लिए भी कॉफी एक बेहतरीन ऑप्शन है। आपकी कॉफी जम गई है तो उसे फेंकना मत। आप उसे डिओडराइजर या रूम फ्रेशनर की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। किसी जार में भरकर कॉफी को रख दें।
ये भी पढे़ंः Kitchen Vastu Tips: घर में किस दिशा में होना चाहिए किचन? इन वास्तु टिप्स का करेंगे पालन तो घर में आएगा धन
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 16 July 2025 at 17:08 IST