अपडेटेड 6 February 2025 at 21:50 IST

Rose Day 2025 Quotes: अच्छा लगता है आपके हंसने का अंदाज... अपने पार्टनर को दें 'रोज डे' की बधाई

Rose Day 2025 Quotes, Messages and Wishes: यदि आप रोज डे पर अपने पार्टनर को कुछ प्यार भरे संदेश भेजना चाहते हैं तो इस लेख में आपको दिए जा रहे हैं..

Rose Day 2023 Wishes
Happy Rose Day 2025 | Image: Unsplash

Rose Day 2025 Quotes, Messages and Wishes: कपल्स के लिए रोज डे का दिन किसी त्योहार से कम नहीं होता। ऐसे में यदि आप इस दिन को और स्पेशल बनाना चाहते हैं तो आप अपने पार्टनर को कुछ प्यार भरे संदेश भेज सकते हैं। आज का हमारा लेख इन्हीं संदेशों पर है। 

आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि आप रोज डे पर अपने पार्टनर को कौन से प्यार भरे संदेश भेज सकते हैं और उन्हें विश कर सकते हैं। पढ़ते हैं आगे…

रोज़ डे पर संदेश (Happy Rose Day 2025 Quotes) 

  1. जब से हम आपको मिले हैं, हम हंसते हैं, 
    खुश होते हैं और अपनी जिंदगी को जीते हैं,
    आपकी एक झलक से बन जाता है हमारा दिन,
    इस गुलाब के साथ कहते हैं हम कि नहीं रह सकते आपके बिन 
    Happy Rose Day
  2. गुलाब खिलते रहें आपके जीवन में
    खुशियां बनी रहें आपके आंगन में
    हर रास्ते पर मिले बहार आपको
    दिल से यही दुआ हर बार आपको
    हैप्पी रोज डे 
  3. एक फूल सिखाता है हमेशा खुशियां फैलाना
    एक फूल सिखाता है हर मौसम में मुस्कुराना
    एक फूल सिखाता है किसी के प्यार के लिए मर मिट जाना
    एक फूल सिखाता है अपनी जिंदगी औरों के लिए जी जाना
    Happy Rose Day 
  4. आपकी आवाज है सबसे खास
    हमें अच्छा लगता है आपके हंसने का अंदाज
    यूं ही नहीं बन जाता कोई दिल का खास
    इस गुलाब के साथ करना है हमें प्यार का आगाज़ 
  5. गुलाब के साथ हमेशा होते हैं कांटे
    पर इस फूल के साथ हम खोल रहे हैं रिश्तों में पड़ी गांठें
    आपके लिए कभी कम नहीं होगा हमारा प्यार
    जिंदगी के इस मोड़ पर हम कर रहे हैं आपका इंतजार 
  6. सिर्फ दोस्त नहीं प्यार हो तुम,
    हमारा पूरा संसार हो तुम,
    नहीं होना है हमें कभी तुमसे दूर,
    इस गुलाब से साथ कहते हैं हम,
    हमारे जीने का अहसास हो तुम
    Happy Rose Day 
  7. गुलाब जैसी सूरत
    खुशबू जैसी सीरत
    आपके बिना नहीं है जिंदगी में कोई स्वाद
    हमेशा बना रहे आपका और हमारा साथ
    Happy Rose Day 
  8. बिन मांगे नहीं मिलती कोई भी चीज,
    आप हैं हमारे दिल के बहुत अजीज
    मैं वारी जाऊं आपके चेहरे पर
    इस फूल के साथ दिल का हाल लिखा है खत पर
    गुलाब की तरह ही खिल जाए आपका जीवन
    हमारे रिश्ते के लिए मैं वारी जाऊं अपना तन-मन 
  9. जिंदगी का एक हसीन तोहफा
    बिना बोले आपके नाम है कर दिया
    आपके साथ पाकर हमने
    ईश्वर पर भरोसा है कर लिया
    वैसे तो पूरी दुनिया की खुशियां हैं आपके नाम
    पर इस वक्त सिर्फ इस गुलाब के जरिए करते हैं हम अपने प्यार का इजहार 
  10. Rose Day पर आपको दे रहे हैं गुलाब
    Propose Day पर आपको बताएंगे दिल का हाल
    Chocolate Day पर कुछ मीठे से करेंगे आपका स्वागत
    Teddy Day पर क्यूट भालू करेगा आपकी आव-भगत
    Promise Day पर निभाएंगे आपके साथ किया हर वादा
    Hug Day को साथ मनाना का हम कर रहे हैं वादा
    Kiss Day पर मिलेगा प्यार भरा सपना
    Valentine's Day पर आपको बना लेंगे जिंदगी भर के लिए अपना 

ये भी पढ़ें - Astro Tips: अपने प्यार को गुलाब देते वक्त न करें ये गलती, जानें

Published By : Garima Garg

पब्लिश्ड 6 February 2025 at 21:50 IST