अपडेटेड 6 February 2025 at 21:27 IST

Astro Tips: अपने प्यार को गुलाब देते वक्त न करें ये गलती, बिगड़ सकती है बनती बात

Astro Tips in hindi: हर साल 7 फरवरी को रोज डे मनाया जाता है। ऐसे में इस दिन यदि आप अपने पार्टनर को रोज़ दे रहे हैं तो यहां दिए गए टिप्स काम आ सकते हैं।

History of rose day
Astro Tips: अपने प्यार को गुलाब देते वक्त न करें ये गलती, बिगड़ सकती है बनती बात | Image: Unsplash

Astro Tips in hindi: वैलेंटाइन वीक प्यार में घायल लोगों के लिए किसी सेलिब्रेशन से कम नहीं होता। ऐसे में बता दें कि वैलेंटाइन वीक आने ही वाला। कुछ कपल्स पहले से ही तैयारी करना शुरू कर देते हैं। हर साल की तरह कल यानी 7 फरवरी को रोज डे है। यदि आप अपने पार्टनर को गुलाब दे रहे हैं तो आपको पता होना चाहिए की ज्योतिष शास्त्र के अनुसार गुलाब देते वक्त कौन सी गलती नहीं करनी चाहिए। वरना इसका नकारात्मक परिणाम आपके बनने वाले रिश्ते पर पड़ सकता है। ऐसे में इन नकारात्मक परिणामों के बारे में पता होना जरूरी है।

आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि व्यक्ति को ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अपने प्यार को गुलाब देते वक्त कौन-सी गलती नहीं करनी चाहिए। पढ़ते हैं आगे…

नहीं होने चाहिए कांटे 

अक्सर आपने देखा होगा कि गुलाब के साथ-साथ कांटे भी आते हैं और व्यक्ति गुलाब देते वक्त कांटे भी साथ में दे देता है। बता दें, ऐसा करना बेहद ही अशुभ मानते हैं। व्यक्ति को कभी भी गुलाब देते वक्त कांटे नहीं देने चाहिए। उसे पहले ही हटा देना चाहिए। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कांटें रिश्ते में आने वाली मुसीबतों को पैदा कर सकते हैं। वहीं ये बेहद अशुभ माने जाते हैं। ऐसे में यह गलती करने से बचें। 

खिला हुआ फूल दें 

आप अपने पार्टनर को केवल खिला हुआ फूल ही दें। हम जल्दी-जल्दी में रोज डे के दिन मुरझाया हुआ फूल अपने प्यार को दे बैठते हैं। कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो दो-तीन दिन पहले से ही गुलाब खरीद कर रख लेते हैं। ऐसे में वो फूल रोज डे वाले दिन मुरझा जाता है। बता दें कि पार्टनर को मुरझा हुआ फूल देना भी बेहद अशुभ मानते हैं। कहते हैं कि इससे जीवन में प्रेम खत्म हो सकता है। ऐसे में आप हमेशा अपने पार्टनर को खिला हुआ फूल ही दें।

Advertisement

ये भी पढ़ें -  Valentine's Week 2025 List: 7 फरवरी से 14 फरवरी तक... जानें किस दिन है क्या

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्‍यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।

Published By : Garima Garg

पब्लिश्ड 6 February 2025 at 21:27 IST