Advertisement

अपडेटेड 30 May 2025 at 07:28 IST

बारिश का मौसम और घर में दिख रहीं लाल-काली चीटियां? इन 4 आसान ट्रिक्स से मिनटों में करें गायब, असरदार नुस्खे

बारिश में घर में लाल-काली चीटियों से परेशान? जानिए 4 आसान ट्रिक्स जो मिनटों में असर करें, चीटियां भागें और घर रहे साफ।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
Advertisement
red and black ants
लाल-काली चीटियां | Image: AI

How to Remove Ants from Home: जैसे ही देश के मॉनसून ने दस्तक दी, वैसे ही कई घरों में लाल और काली चीटियों का आना शुरू हो गया है। ये चींटियां फर्श पर लाइन में चलती हैं, रसोई के डिब्बों में घुस जाती हैं और बच्चों को भी काट सकती हैं। ऐसे में कई लोग परेशान हैं और घरेलू नुस्खों की तलाश कर रहे हैं।

बारिश का मौसम वैसे तो गर्मी से राहत लाता है, लेकिन साथ ही मक्खी, मच्छर, कॉकरोच और चींटियों की भरमार भी घर में देखने को मिलती है। खासकर रसोई और गमलों के आसपास ये सबसे ज्यादा नजर आती हैं।

चींटियों से छुटकारा पाने के 4 असरदार घरेलू उपाय

अनाज और चीनी के डिब्बों में डालें लौंग 

चावल, आटा या चीनी के डिब्बों में अगर आप 3-4 लौंग डाल दें, तो चींटियां कभी नहीं घुसेंगी। लौंग की तीखी गंध चीटियों को दूर रखती है।

पाउडर का इस्तेमाल करें

कैरमबोर्ड पर डाला जाने वाला बोरिक पाउडर अनाज के डिब्बों के आस पास हल्के रूप से डाल दें, इससे चींटियों को भगाने में मदद मिलेगी।

फर्श पर वाइट वेनेगर का पोछा लगाएं

जिस जगह चींटियों की लाइन दिख रही हो, वहां सफेद सिरका यानी वाइट वेनेगर का पोछा लगाने से चींटियां तुरंत भाग जाती हैं और दोबारा नहीं लौटतीं।

कपूर और डेटॉल का स्प्रे बनाएं

5-6 कपूर को पीसकर उसमें डेटॉल लिक्विड और 1 बड़ा चम्मच बोरिक पाउडर मिलाएं। इसमें 1 ढक्कन सफेद सिरका और 2 कप गर्म पानी मिलाकर स्प्रे बना लें। इसे गमलों, कोनों और छेदों में छिड़कें।

बच्चों की सुरक्षा और रसोई की सफाई के लिए फायदेमंद

लाल-काली चींटियां न सिर्प खाने-पीने की चीजों को नुकसान पहुंचाती हैं बल्कि बच्चों को भी काट सकती हैं जिससे स्किन रैशेज या लाल चकत्ते हो सकते हैं। ये नुस्खे पूरी तरह से प्राकृतिक हैं और किसी भी केमिकल से रहित हैं। अगर आप भी बारिश में चींटियों से परेशान हैं, तो ऊपर बताए गए उपाय आजमाकर देखिए। ये न केवल सस्ते हैं बल्कि असर भी तुरंत दिखाते हैं। घर को साफ और सुरक्षित रखने के लिए ये उपाय बेहद कारगर साबित हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें : प्रेमी के साथ मिलकर पति के टुकड़े करने वाली मुस्कान पढ़ना चाहती है LLB

पब्लिश्ड 30 May 2025 at 07:28 IST