अपडेटेड 29 May 2025 at 23:25 IST
उत्तर प्रदेश के मेरठ में हुए सौरभ हत्याकांड केस ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया। अब इस मामले में नया अपडेट सामने आया है। प्रेमी के साथ मिलकर पति की दर्दनाक तरीके से हत्या कर उसके टुकड़े-टुकड़े करने वाली मुस्कान पढ़ना चाहती है। मेरठ जेल में बंद मुस्कान ने जेल प्रशासन को पत्र लिखकर LLB की पढ़ाई करने की अनुमति मांगी है।
बता दें, ये वहीं मुस्कान रस्तोगी है जिसके ऊपर आरोप है कि इसने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर अपने ही पति के 15 टुकड़े कर दिए। जुर्म की इस वारदात को सुनने वालों के रोंगटे खड़े हो गए हैं। हालांकि, इस वक्त दोनों आरोपी सलाखों के पीछे हैं। वहीं जेल में मुस्कान के प्रेग्नेंसी की खबर भी सामने आई।
जेल में मुस्कान को लगातार उल्टियां हो रही थी। तबीयत बिगड़ने के बाद जेल प्रशासन ने CMO मेरठ खत लिख एक गायनेकोलॉजिस्ट (महिला रोग विशेषज्ञ) की मांग की थी, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम जांच करने पहुंची थी। मुस्कान की प्रेग्नेंसी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
प्रेग्नेंसी जैसे लक्षण दिखने के बाद जेल प्रशासन ने मुस्कान का चेकअप करने के लिए लेडी डॉक्टर को बुलाया था। वरिष्ठ जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा ने बताया कि फिलहाल मुस्कान की तबीयत ठीक है, कोई परेशानी नहीं है। जब भी महिलाएं जेल में आती है, तो उनका रूटीन चेकअप किया जाता है। जेल में गायनेकोलॉजिस्ट नहीं होते हैं।
अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर मुस्कान ने अपने पति और लंदन की एक बेकरी में काम करने वाले पूर्व मर्चेंट नेवी अधिकारी सौरभ राजपूत की बेहरमी से हत्या कर दी थी। इसके बाद उसके शव को टुकड़ों में काटकर ड्रम में भर दिया था। पुलिस के मुताबिक, मुस्कान और उसके प्रेमी ने चार मार्च को सौरभ की चाकू घोंपकर हत्या की बात कबूली है। हत्या के बाद दोनों ने उसके शव को काटा, अवशेषों को ड्रम में डाला और फिर उसे सीमेंट से सील कर दिया। मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
पब्लिश्ड 29 May 2025 at 23:25 IST