अपडेटेड 7 February 2025 at 20:14 IST
Propose Day 2025 Wishes: दबी हुई मोहब्बत का इजहार... प्रपोज डे पर अपने प्यार को भेजें ये संदेश
Propose Day 2025 Wishes: यदि आप प्रपोज करने जा रहे हैं तो ऐसे में आप यहां दिए गए कोट्स अपनों को भेज सकते हैं। जानते हैं...
- लाइफस्टाइल न्यूज़
- 2 min read

Propose Day 2025 Wishes | Image:
Freepik
Propose Day 2025 Wishes: 7 फरवरी से लेकर 14 फरवरी तक के खास दिन कपल्स के लिए बेहद खास होते हैं। बता दें कि इस महीने अक्सर आशिक अपने प्यार का इजहार प्रपोज डे पर करते हैं। यदि आप अपने पार्टनर से दूर हैं तो ऐसे में आप कुछ कोट्स भेजकर अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं। ऐसे में इन कोट्स के बारे में पता होना जरूरी है।
आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि आप अपने प्यार को कौन-से संदेश भेजकर प्रपोज कर सकते हैं। पढ़ते हैं आगे…
प्रपोज डे पर संदेश
- जितनी हसीं ये मुलाकातें हैं
उनसे भी प्यारी तेरी बातें हैं
बातों में तेरी खो जाते हैं
आऊं न होश में मैं कभी
बाहों में है तेरी जिंदगी!
Happy Propose Day - आज प्रपोज डे है और मैं चाहता हूं कि तुम्हारी हर हंसी की वजह बन सकूं
तुम्हारे आंसुओं को कम कर सकूं
मेरा हर दिन तुम्हारे साथ इसी तरह गुजरे
यही मेरी ख्वाहिश और मेरी आरजू है!
Happy Propose Day - तुम उस चांद की तरह हो जिसे मैं रोज़ खिड़की से निहारता हूं
तुम्हारे करीब आने के सपने संवारता हूं
वैलेंटाइन्स वीक ही नहीं हर दिन करूंगा का प्यार
मैं खुद पर इतना यकीन मानता हूं
हैप्पी प्रपोज डे - तुम्हारी हंसी मेरा सबसे प्रिय संगीत है
तुम्हारी हंसी मेरा खुशनुमा दिन है
तुम मेरी जिंदगी का सुकून भी हो और तूफान भी
तुम वो बारिश हो जिसमें मैं हजार बार भीगना चाहूंगा।
Happy Propose Day - दबी हुई मोहब्बत का इजहार करना चाहता है।
जब से देखा है मैंने तुझे ओ सनम,
ये दिल सिर्फ तुम्हारा दीदार करना चाहता है।
Happy Propose Day 2024 - जिंदगी की हर राह पर रखेंगे साथ कदम
वादा है मेरा, मैंने खाई है कसम
तुम ही सारी ख्वाहिश हो मेरी
मेरी हर खुशी, हां जिंदगी बन गए तुम!
Happy Propose Day - ये कहना था उन से मोहब्बत है मुझ को
ये कहने में मुझ को ज़माने लगे हैं- ख़ुमार बाराबंकवी
Happy Propose Day - ज़बां ख़ामोश मगर नज़रों में उजाला देखा
उस का इज़हार-ए-मोहब्बत भी निराला देखा- तौक़ीर अहमद
Happy Propose Day - आसमां में जिस तरह से सितारे चमकते हैं
उस तरह से तुम मेरी जिंदगी की चमक हो
तुम मेरी जिंदगी की नई शुरुआत हो...
प्रपोज डे की शुभकामनाएं - तुम मेरी जिंदगी का सबसे खूबसूरत पल हो
इस पल को मैं हमेशा के लिए याद रखना चाहती हूं
तेरे सारे दुख मेरे, मैं अपनी खुशी तेरे नाम करना चाहती हूं।
हैप्पी प्रपोज डे 2025
Published By : Garima Garg
पब्लिश्ड 7 February 2025 at 20:14 IST