अपडेटेड 22 September 2025 at 21:29 IST

Makhana Chaat Recipe: नवरात्रि में ट्राई करें झटपट बनने वाली टेस्टी मखाना चाट, जानें मुंह में पानी ला देने वाली रेसिपी

Makhana Recipe For Vrat: इस नवरात्रि के मौके पर तेल में तले हुए स्नैक्स की जगह ट्राई करें यह हेल्दी और टेस्टी मखाना चाट। सेहत और स्वाद दोनों रहेंगे बरकरार।

navratri 2025 makhana chaat recipe at home indian tasty food using fox nut vrat me kya khaye evening snack
navratri 2025 makhana chaat recipe at home indian tasty food using fox nut vrat me kya khaye evening snack | Image: Freepik

नवरात्रि के व्रत में जब भी हल्की-फुल्की भूख लगे तो सबसे आसान और टेस्टी स्नैक है मखाना चाट। शाम की भूख में हम अक्सर चटपटी चीजें ही खाना पसंद करते हैं।

यह झटपट बनने वाली डिश न केवल हेल्दी है बल्कि टेस्ट में भी लाजवाब होती है। कुरकुरे मखाने, दही और मसालों का मजेदार कॉम्बिनेशन इस चाट को खास बना देता है। आइये जानते हैं क्या है रेसिपी-

मखाना चाट बनाने के लिए सामग्री

Uploaded image
  • 1 कप मखाने
  • 1/2 कप दही (फेंटा हुआ)
  • 1 उबला हुआ आलू (कटा हुआ)
  • 1-2 हरी मिर्च (बारीक कटी)
  • 1/2 छोटा चम्मच सेंधा नमक
  • 1/2 छोटा चम्मच काली मिर्च पाउडर
  • 1/2 छोटा चम्मच भुना जीरा पाउडर
  • 1 बड़ा चम्मच हरा धनिया (कटा हुआ)
  • 1 छोटा चम्मच नींबू का रस
  • अनार के दाने
Uploaded image

मखाना चाट बनाने की विधि

  • सबसे पहले एक कड़ाही में 1 छोटा चम्मच घी डालकर उसमें मखाने हल्के सुनहरे होने तक भून लें।
  • जब मखाने कुरकुरे हो जाएं, उन्हें ठंडा कर लें।
  • अब एक बाउल में दही डालकर अच्छे से फेंटें।
  • इसमें उबला आलू, हरी मिर्च, सेंधा नमक, काली मिर्च, भुना जीरा और नींबू का रस डाल दें।
  • अब इसमें भूने हुए मखाने डालकर अच्छे से मिक्स करें।
  • ऊपर से हरा धनिया और अनार के दाने डालकर गार्निश कर दें।

यह मखाना चाट खाने में हल्की, पचने में आसान और एनर्जी से भरपूर होती है। व्रत के दौरान यह स्नैक आपको लंबे समय तक भरा हुआ महसूस कराएगा और टेस्ट भी लाजवाब लगेगा।

इसे भी पढ़ें:  Gravy Without Garlic Or Onion: नवरात्रि में बिना लहसुन-प्याज के मिनटों में बनाएं स्वादिष्ट ग्रेवी, देखते ही मुंह में आ जाएगा पानी, जानें झटपट रेसिपी

Advertisement

Published By : Samridhi Breja

पब्लिश्ड 22 September 2025 at 21:29 IST