अपडेटेड 10 May 2025 at 09:48 IST
Mother's Day 2025 Date: कब है मदर्स डे? जानिए पहली बार कब किया गया था सेलिब्रेट
Kab Hai Mother's Day 2025: आइए जानते हैं कि इस साल मदर्स डे किस दिन मनाया जाने वाला है।
- लाइफस्टाइल न्यूज़
- 2 min read

Mother's Day 2025 Date and History: कहते हैं कि धरती पर अगर कोई भगवान का रूप है तो वह मां है। 9 महीने तक शिशु को पेट में रखने के बाद और औरत मां बनती है। मां के इसी साहस, प्रेम और बलिदान को सराहने के लिए हर साल मदर्स डे मनाया जाता है। मदर्स डे मां के सम्मान का दिन होता है। ये दिन हर साल मई के दूसरे रविवार को मनाया जाता है। जो कि इस साल 11 मई को मनाया जाने वाला है।
मदर्स डे का इतिहास
कहा जाता है कि मदर्स डे मनाने की परंपरा प्राचीन यूनान और रोम से जुड़ी हुई है। वहां देवियों की पूजा की जाती थी, जिन्हें मातृत्व का प्रतीक माना जाता था। इससे अलग माना जाता है कि मदर्स डे मनाने की शुरुआत अमेरिका में साल 1908 से हुई थी। इस दौरान वेस्ट वर्जीनिया की ऐन रीव्स जार्विस ने अमेरिकी गृहयुद्ध के दौरान 'मदर्स डे वर्क क्लब्स' कि स्थापना की थी ताकि सैनिकों और बच्चों के लिए स्वच्छता में सुधार किया जा सके।
उन्होंने युद्ध के बाद 'मदर्स फ्रेंडशिप डे' का भी एक बेहतरीन आयोजन किया था। इसके बाद ऐन रीव्स जार्विस की मृत्यु के बाद उनकी बेटी आना जार्विस ने मदर्स डे मनाने की शुरुआत की। आना ने माताओं द्वारा किए गए बलिदानों का सम्मान करने के लिए एक दिन समर्पित करने का संकल्प लिया। इसके बाद 1908 में अमेरिकी कार्यकर्ता आना जार्विस ने अपनी मां के प्रयासों का सम्मान करने के लिए पहला मदर्स डे मनाया।
मई का दूसरा रविवार
कुछ साल बाद साल 1914 में अमेरिकी राष्ट्रपति वुडरो विल्सन ने आधिकारिक तौर पर मई महीने के दूसरे रविवार को मदर्स डे के रूप में मनाए जाने की घोषणा की थी। जिसके बाद इस दिन मां के प्रयासों, बलिदानों और प्यार का सम्मान करने के लिए हर साल मदर्स डे मनाया जाता है।
Advertisement
Published By : Kajal .
पब्लिश्ड 10 May 2025 at 09:48 IST