अपडेटेड 20 July 2025 at 18:59 IST
Tips and Tricks: बारिश में कॉकरोच और छिपकली से हैं परेशान? पोंछे के पानी में मिलाएं बस ये चीजें और देखें कमाल
बारिश के मौसम में फर्श में बरसाती कीड़े, कॉकरोच और चिफकली मेहमानों की तरह घर में घुस चले आते हैं। अगर आप इनसे बचना चाहते हैं, बस पोंछे के पानी में कुछ चीजें मिलाना है। इससे सफाई और भी ज्यादा अच्छे तरीके से हो सकती है।
- लाइफस्टाइल न्यूज़
- 2 min read

Lizards and Cockroaches: बारिश के मौसम में घर में घुसने वाले कॉकरोच और छिपकली से आजकल हर कोई परेशान हैं। जानें 4 आसान घरेलू नुस्खे जो आपको इनकी समस्या से निजात दिलाएंगे। पोंछे के पानी में बस ये चीजें मिलाएं और पाएं घर में साफ-सफाई और स्वच्छता। आजमाएं ये घरेलू उपाय और बारिश में कॉकरोच और छिपकली से निजात पाएं। इन नुस्खों से घर को साफ और सुरक्षित बनाएं।
पोंछे के पानी में मिलाएं बस ये चीजें
1. सिरका और बेकिंग सोडा: एक कप सिरके में दो-तीन चम्मच बेकिंग सोडा मिलाकर पोंछे के पानी में मिला लें। इससे कॉकरोच और छिपकली से छुटकारा मिलेगा।
2. नींबू का रस और नमक: पोंछे के पानी में नींबू का रस और नमक मिलाकर पूरे घर में पोंछा लगाएं। इससे चीटियां और कॉकरोच कम हो जाएंगे।
3. फिटकरी का पाउडर: पानी में फिटकरी का पाउडर डालकर पोंछा लगाने से फर्श पर न दिखने वाले हानिकारक बैक्टीरिया भी साफ हो जाएंगे।
Advertisement
4. कपूर और लौंग का तेल: एक कप पानी में 5-6 कपूर का बारीक पाउडर बनाकर मिलाएं और इसमें लौंग का तेल मिला दें। इस घोल को पोंछे के पानी में मिलाकर पूरे घर में पोंछा लगाएं। इससे कॉकरोच, कीड़े और छिपकली दूर रहेंगे।
फिटकरी से वॉश बेसिन, फ्लश और सिंक करे साफ
Lizards और Cockroaches के साथ साथ बारिश के मौसम में घर में कीट-पतंगों के आने से भी परेशान का सामना करना पड़ता है। इसके साथ ही बरसाती कीड़ों के साथ ही फर्श पर न दिखने वाले कई हानिकारक बैक्टीरिया भी होते हैं। इनको साफ करने के लिए पानी में फिटकरी का पाउडर डालकर पोंछा लगाएं। फिटकरी से बाथरूम को भी साफ किया जा सकता है। इसके लिए पानी में फिटकरी पाउडर डालकर गर्म करें और इस गर्म पानी से वॉश बेसिन, फ्लश, सिंक जैसी जगहों को साफ कर सकते हैं।
Advertisement
घरेलू नुस्खे भाग जाएंगे कॉकरोच और छिपकली
अगर आप भी बरसात के मौसम में कॉकरोच और बरसाती कीड़ों से परेशान हैं, तो ऊपर बताए गए इन उपायों को आजमा कर आप बरसात के इन कीड़ों से छुटकारा पा सकते हैं। तो देर किस बात की? आजमाएं ये मजेदार घरेलू नुस्खे और बारिश में कॉकरोच और छिपकली से निजात पाएं।
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 20 July 2025 at 18:59 IST